It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान में नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में आज नवनियुक्त डीजीपी राजीव शर्मा हाईकोर्ट में पेश हुए। जस्टिस अवनीश झिंगन और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। अदालत ने कहा- आज भी पुलिस पुरानी तकनीक के आधार पर काम कर रही है।
हर केस में पुलिस का कहना यह होता है कि मोबाइल बंद है। ऐसे में हम ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं। आज के युवा इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कब उन्हें मोबाइल ऑन करना और कब ऑफ करना है। पुलिस को इसके अलावा भी नई तकनीक पर काम करना चाहिए। इससे नाबालिगों की बरामदगी जल्द हो सके।
इस पर डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा- हम कई अन्य तरीकों से भी बरामदगी का प्रयास करते हैं। आगे भी मॉडर्न तकनीक अपनाने पर जोर दे रहे हैं। अदालत नाबालिगों से जुड़ी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं पर डीजीपी को तलब किया था।
आरोपी आपके आने का इंतजार नहीं करेगा
वकील सैयद सआदत अली ने बताया कि रामगंज थाना इलाके से एक नाबालिग 6 फरवरी से लापता है। परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस आज तक उसकी तलाश नहीं कर पाई।
अदालत ने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि अगर किसी नाबालिग की लोकेशन नॉर्थ ईस्ट में ट्रेस होती है। यहां से पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए भेजी जाती हैं। लेकिन होना यह चाहिए कि आप उस स्टेट, उस जिले के पुलिस अधिकारियों संपर्क करें। तुरंत पुलिस भेजकर उन्हें डिटेन करने की करवाई करें। कोई भी आरोपी आपके आने का इंतजार नहीं करेगा।
उम्मीद है आप कुछ बेहतर करेंगे
अदालत ने कहा- पुलिस के पास डीएनए का कोई रिकॉर्ड नहीं है। हमारे सामने एक कैसे आया था, जिसमें 2 साल का बच्चा गायब हुआ था। अब 6 साल बाद हम उस केस को सुन रहे हैं। पुलिस के पास ऐसा कोई मेथड नहीं है कि उस बच्चे का स्केच भी बनाया जा सके। अगर पुलिस AI का इस्तेमाल करेगी तो पुलिस को काफी सहूलियत होगी।
अदालत ने डीजीपी से कहा- आपने अभी जॉइन किया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपके कार्यकाल में पुलिस नए मैथड, इफेक्टिवनेस और मॉडर्न तकनीक के साथ काम करेगी। इसका असर यह होगा कि हमारे सामने दायर होने वाली पिटिशन की संख्या में कमी आएगी।
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
गहलोत बोले- विपक्ष की बात नहीं मानोगे तो तकलीफ पाओगे . . .
2025-07-04 14:55:22
राजस्थान में नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में नए डीजीपी हाईकोर् . . .
2025-07-04 14:51:36
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30
जवाहर कला केंद्र के साउथ विंग में जयपुर बुक फेस्टिवल का आयोजन . . .
2025-07-04 14:58:08
सिंधीकैम्प पुलिस ने पुराने नोट बदलने के नाम पर ठगी करने वाले शाति . . .
2025-07-03 16:47:45