It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मुख्यमंत्री ने ली समीक्षा बैठक:अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर सरकार
By Lokjeewan Daily - 21-07-2025

प्रदेश के अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में बने हालातों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। शहरी क्षेत्रों में जलभराव क्षेत्रों के साथ ही नदियों तथा बांधों के जलस्तर पर अधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को सीएमआर पर शहरी क्षेत्रों में जलभराव और नदियों तथा बांधों के जलस्तर में हुई वृद्धि को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ बचाव और राहत कार्यों के लिए निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों, तालाबों और जलाशयों के जल स्तर सबंधी अपडेट लेते हुए निचले और बाढ़ संभावित इलाकों में लगातार निगरानी रखी जाए। एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और होमगार्ड के दल पर्याप्त संसाधनों के साथ अलर्ट रहें। प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम को प्रभावी रूप से संचालित करते हुए हेल्पलाइन नंबर का प्रचार किया जाए। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 36 जिलों में असामान्य और 5 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। छोटे बड़े सभी बांधों की कुल भराव क्षमता लगभग 13027 एमक्यूएम है जिसमें से 67 प्रतिशत भराव हो चुका है। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत के साथ ही दूसरे विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेशभर से संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, रेंज आईजी सहित अन्य अधिकारी वीसी से जुड़े।

अन्य सम्बंधित खबरे