It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जनसेवा के पथ पर सरकार और संगठन बेहतर तालमेल के साथ तेजी से बढ़ रहे आगे : भजनलाल शर्मा
By Lokjeewan Daily - 26-08-2025

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान@2047 के संकल्प को तेजी से साकार करने के क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोटा, झालावाड-बारां, टोंक-सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा एवं बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसदों एवं प्रत्याशियों के साथ ही इन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों, प्रत्याशियों तथा भाजपा जिला अध्यक्षों के साथ गहन मंथन किया।
इस दौरान शर्मा ने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उनसे प्रदेश के विकास के कार्यों के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुशासन के माध्यम से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर जनसेवा के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। संवाद के दौरान सांसद-विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान में ऐतिहासिक निर्णयों से अभूतपूर्व बदलाव आए है। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सीपी जोशी भी उपस्थित रहे।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव-ढाणी से लेकर कस्बों तक सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हुए जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अन्त्योदय हमारी नीतियों का केन्द्र बिन्दु हैं। हमनें वंचितों और गरीब के साथ युवा, महिला और किसान कल्याण के लिए दूरगामी निर्णय किए हैं। जिनकी क्रियान्विति से उनके जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है। प्रदेश का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज सरकार और संगठन बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। सांसद और विधायक सहित संगठन के पदाधिकारी राज्य सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धियों से गौरवान्वित हैं।

जल जीवन मिशन के कार्यों के कियान्वयन में करें सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली और पानी की पर्याप्त, निर्बाध और नियमित आपूर्ति को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करते हुए अभूतपूर्व निर्णय किए है। पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों के लिए राम जल सेतु लिंक परियोजना पर काम प्रारंभ हो चुका है। इससे 4 लाख हेक्टेयर में सिंचाई और 3 करोड़ आबादी को पेयजल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों के क्रियान्‍वयन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करें तथा कार्यों की गुणवत्ता एवं गति पर निरंतर नजर रखें। इस दौरान उन्होंने कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत रिचार्ज संरचनाओं के कार्यों की गति एवं संख्‍या बढ़ाने पर भी चर्चा की।

मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए करें कार्य

शर्मा ने कहा कि हम वर्ष 2027 तक किसानों को दिन के समय में बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे है। आज प्रदेश के 22 जिलों में किसानो को खेती के लिए दिन में बिजली भी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्‍ध कराने की योजना भी लाई है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को दिलाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बिजली के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रूपये के कार्यों को भी धरातल पर उतारने के लिए कदम उठाए गए हैं।

राज्य सरकार ने 80 प्रतिशत बजटीय घोषणाओं को पहनाया अमलीजामा

संवाद कार्यक्रम के पश्चात पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। राज्य के पिछले दोनों बजटों में की गई 80 प्रतिशत घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नवाचार करते हुए जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में संवाद कार्यक्रम रखा। इस संवाद में राजस्थान को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की गई।

अन्य सम्बंधित खबरे