It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कर्मचारी चयन बोर्ड ने बदली VDO भर्ती परीक्षा की तारीख
By Lokjeewan Daily - 27-08-2025

राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरुरी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 31 अगस्त को प्रस्तावित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके बाद अब 850 पदों के लिए प्रदेश में 2 नवम्बर को ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर 19 जून से 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसमें प्रदेश के 5 लाख 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा- ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा पहले 31 अगस्त को प्रस्तावित थी। इसमें 5 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। बोर्ड चाहता था कि एक ही दिन में भर्ती परीक्षा का आयोजन हो। ताकि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में नहीं अपनानी पड़े। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने 2 नवंबर को भर्ती परीक्षा के आयोजन का फैसला किया है। इसके एडमिट कार्ड अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

अन्य सम्बंधित खबरे