It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। राजस्थान में हुई उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती-2021 को रद्द करने के हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ चयनित अभ्यर्थियों ने अब डिवीजन बेंच का दरवाजा खटखटाया है। 28 अगस्त को आए फैसले को चुनौती देते हुए विक्रम पंवार सहित अन्य चयनित अभ्यर्थियों ने अपील दायर की है। उनकी ओर से एडवोकेट अलंकृता शर्मा ने यह अपील डिवीजन बेंच में पेश
चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि –सिंगल बेंच का फैसला गलत और अनुचित है।भर्ती को रद्द करने से उन उम्मीदवारों के हित प्रभावित होंगे, जिन्होंने पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से परीक्षा दी थी। हमारा चयन हो चुका है और कई अभ्यर्थियों को नियुक्तियां भी मिल चुकी हैं, ऐसे में इस स्तर पर पूरी भर्ती को रद्द करना उचित नहीं है। इस मामले पर अब डिवीजन बेंच 8 सितंबर को सुनवाई करेगी। भर्ती को लेकर हजारों चयनित अभ्यर्थियों की निगाहें इस सुनवाई पर टिकी हुई हैं, क्योंकि यह फैसला उनके भविष्य को सीधे प्रभावित करेगा।
सीएनजी संस्थाओं को भी आधारभूत ढांचा विकसित करने के काम में तेजी ल . . .
2025-09-04 15:26:40
एसआई भर्ती रद्द करने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती, डिवीजन बेंच . . .
2025-09-04 15:20:22
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी परिषद के फैसले पर किया स्वागत . . .
2025-09-04 15:16:29
। नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 63 में भानू सैनी 59 वोट से विजयी . . .
2025-09-04 15:29:29
जयपुर में परकोटा बना दरिया, गाड़ियां फंसीं, बिजली गुल . . .
2025-09-03 13:53:52
श्रीखंड, फ्लेवर्ड मिल्क और कोल्ड कॉफी के दाम बढ़े . . .
2025-09-03 13:49:27