It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। राजस्थान में मानसून की रफ्तार ने जोर पकड़ लिया है। गुरुवार को जयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और उदयपुर समेत कई जिलों में भारी बरसात हुई। कई इलाकों में 5 इंच तक पानी गिरा, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए और जनजीवन प्रभावित हुआ।
बांध और नदियों का जलस्तर बढ़ाबांसवाड़ा : माही बजाज सागर बांध के इस सीजन में पहली बार सभी 16 गेट खोलने पड़े।दौसा : 15 साल से सूखी पड़ी बाणगंगा नदी में पानी आया तो ग्रामीणों ने पारंपरिक रिवाजों के साथ नदी का स्वागत किया।बारिश से नुकसानजयपुर : MI रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर बारिश के बाद 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद करना पड़ा।टोंक : मकान का छज्जा गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई।अलर्ट जारीमौसम विभाग ने शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
पिछले 24 घंटे में बरसात का रिकॉर्ड बांसवाड़ा (सज्जनगढ़ 115MM, कुशलगढ़ 52, सल्लोपाट 120, केसरपुरा 52)चित्तौड़गढ़ (गंगरार 55, शहर 51) नागौर (परबतसर 28) राजसमंद (रेलमगरा 37, गिलूंड 35) डूंगरपुर (41) अजमेर (भिनाय 88, गोयला 78, सरवाड़ 58, पीसांगन 75, मंगलियावास 72, किशनगढ़ 50, शहर 61MM)विशेषज्ञों की राय मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश), दुर्ग होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते अगले तीन दिन तक राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है।
ज्ञान और संस्कार का केंद्र बने श्री परशुराम ज्ञानपीठ - सीएम भजनला . . .
2025-09-06 19:52:42
हमारी सरकार पहले बजट से ही दीर्घकालिक योजना के साथ कार्य कर रही ह . . .
2025-09-06 19:50:07
राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट : अगले तीन दिन तक असर, अब . . .
2025-09-05 13:16:09
ब्राह्मणों का अब अमेरिका भी लोहा मनाने लगा- तिवाड़ी . . .
2025-09-06 14:09:43
लघु उद्योग भारती ने जीएसटी 2.0 सुधारों का किया स्वागत . . .
2025-09-05 13:14:14
ज्ञान और संस्कार का संबल बनते शिक्षक : देवनानी . . .
2025-09-05 13:12:12