It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहां कि भगवान परशुरामजी सत्य व ज्ञान के प्रतीक हैं। भगवान परशुरामजी के आदर्शों को अपनाते हुए श्री परशुराम ज्ञान पीठ में अध्ययन करने वाले बच्चों को ज्ञान, विज्ञान के साथ सनातन संस्कार की भी सीख दे। जिससे यहां से पढकर निकलने वाला हर बच्चा देश दुनिया में समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को विप्र फाउंडेशन की ओर से जयपुर के मानसरोवर में नवनिर्मित श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च ) के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। भगवान के जयकारों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्री परशुराम ज्ञानपीठ के लिये विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा समेत अन्य पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छे कार्य की शुरुआत हुई है। भगवान परशुरामजी की कृपा से पीठ की शुरुआत हुई है। समाज के हर गरीब व वंचित वर्ग को अच्छा ज्ञान मिले इसके लिए समाज की जिम्मेदारी है कि ऐसे केंद्र गांवों तक खोले। तभी वंचित वर्ग के युवा आगे बढ़ेंगे।
ब्राह्मण समाज के युवाओं के शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन के लिए श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च ) का निर्माण बड़ा ही सराहनीय कार्य है। यह सेंटर निश्चित ही युवाओं के लिये लाभकारी होगा। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की भी यही परिकल्पना है कि सबका साथ सबका विकास हो। राजस्थान सरकार भी सभी वर्ग व समाज के विकास, उन्नति के लिये कार्य कर रही है। सम्बोधन से पहले मुख्यमंत्री का परशुरामजी की प्रतिमा भेंटकर, साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया। बारिश के बावजूद हजारों विप्र बन्धु कार्यक्रम में डटे रहे और भगवान परशुरामजी के जयकारे लगाते रहे।
- राजस्थान के विकास का नक्शा खिंचा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहां कि जनता ने जिस उम्मीद व भरोसे के साथ भाजपा को सत्ता सौंपी है। उन उम्मीदों के लिए सरकार दिन रात कार्य कर रही है।
सरकार बनते ही पानी, बिजली, रोजगार आदि के लिए विकास का नक्शा बनाया। प्रदेश में उधोग धंधे आए इसके लिये राइजिंग राजस्थान के जरिये 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश हासिल किया। हर साल एक लाख युवाओं को नोकरी दी जा रही है। पेपर लीक माफिया जेलों में है। पेपर लीक बंद हो गए हैं। पानी के संकट को दूर करने के लिए ईआरसीपी, नर्मदा योजना जैसी योजना धरातल पर लाई गई। जल्द ही किसानों को दिन में बिजली मिलेंगी और प्रदेश के किसान अन्नदाता के साथ बिजली दाता भी बनेंगे। हर वर्ग समाज की उन्नति के लिए सरकार कार्य कर रही है।
इससे पूर्व विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को आधुनिक युग का भागीरथ संबोधित करते हुए कहा कि इनके आने से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। इन्होंने ईआरसीपी योजना को मूर्त रूप दिया।
बोले वक्ता कमजोर का दें साथ:
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने विप्र की परिभाषा देते हुए कहा कि वि का अर्थ है- विद्वान और प्र का अर्थ है प्रज्ञावान। हमें विद्वान और प्रज्ञावान दोनों ही बनना है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण कभी भय पैदा नहीं करता वह तो एकता को जन्म देता है। ब्राह्मण विश्व बंधु है। वह सबको साथ लेकर चलता है।
हरियाणा के विधायक जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने देश भर के ब्राह्मण समाज को प्लेटफार्म दिया है।
उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्यजी आदि ने भी विचार रखे। इस अवसर पर
वन मंत्री संजय शर्मा, महाराष्ट्र परशुराम आर्थिक विकास बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दामले,विधायक जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत व शत्रुघ्न गौतम,
पं. केदार शर्मा, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी,राजस्थान फाउंडेशन असम चैप्टर अध्यक्ष रतन शर्मा, समाजसेवी बाबूलाल पारीक, महावीर सोती, बनवारी लाल सोती, सत्यनारायण श्रीमाली,ओमेंद्र भारद्वाज, हरिप्रसाद शर्मा, जगदीश मिश्रा, परमेश्वर शर्मा, पूनम शर्मा सहित कई राजनेता, ब्यूरोक्रेट, देशभर से आए विप्रजन मौजूद थे। नीरजा मोदी स्कूल ग्राउंड में आयोजित ब्राह्मण महासंगम में गौ ऋषि प्रकाशदास जी महाराज ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर विप्रजन मंत्र मुग्ध हो गए।
संचालन संगठन महामंत्री सतीश शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विप्र फाउंडेशन जयपुर जोन के अध्यक्ष राजेश कर्नल ने किया।
ज्ञान और संस्कार का केंद्र बने श्री परशुराम ज्ञानपीठ - सीएम भजनला . . .
2025-09-06 19:52:42
हमारी सरकार पहले बजट से ही दीर्घकालिक योजना के साथ कार्य कर रही ह . . .
2025-09-06 19:50:07
राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट : अगले तीन दिन तक असर, अब . . .
2025-09-05 13:16:09
ब्राह्मणों का अब अमेरिका भी लोहा मनाने लगा- तिवाड़ी . . .
2025-09-06 14:09:43
लघु उद्योग भारती ने जीएसटी 2.0 सुधारों का किया स्वागत . . .
2025-09-05 13:14:14
ज्ञान और संस्कार का संबल बनते शिक्षक : देवनानी . . .
2025-09-05 13:12:12