It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला
By Lokjeewan Daily - 18-09-2025

राजस्थान सरकार की चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 18 सितंबर से 21 सितंबर तक अलग-अलग शहरों से जयपुर और आस-पास के इलाकों के लिए चलाई जाएगी। इनमें जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हिसार और बांदीकुई जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के डिब्बों की संख्या ज्यादा रखी गई है ताकि परीक्षार्थियों को यात्रा में आसानी हो सके। सभी ट्रेनों में समय और कई शहरों को कनेक्ट करते हुए स्टॉपेज तय किए गए हैं।

1. बांदीकुई-जयपुर-बांदीकुई परीक्षा स्पेशल (09701/09702)

  • बांदीकुई से जयपुर जाने वाली ट्रेन 18 से 20 सितंबर तक 3 ट्रिप में रात 9 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। रात 1 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
  • जयपुर से बांदीकुई लौटने वाली ट्रेन 19 से 21 सितंबर तक 3 ट्रिप में रात 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर बांदीकुई पहुंचेगी। यह सेवा दौसा, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा और गांधीनगर जयपुर पर रुकेगी। इसमें मेमू रैक के डिब्बे लगाए जाएंगे।

2. श्रीगंगानगर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल(04701/04702)

  • श्रीगंगानगर से ढेहर का बालाजी (जयपुर) के बीच गाड़ी संख्या 04701/04702 परीक्षा स्पेशल चलाई जाएगी।
  • श्रीगंगानगर से चलने वाली ट्रेन 18 से 20 सितंबर तक शाम 6 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।
  • वापसी में यह ट्रेन 19 से 21 सितंबर तक ढेहर का बालाजी से सुबह 6 बजे रवाना होकर शाम 5 बजकर 5 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी। मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, सीकर और रींगस पर रुकावट होगी। इसमें 13 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 15 डिब्बे होंगे।
  • . हिसार-खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल (04707/04708)

  • हिसार से खातीपुरा (जयपुर) और वापसी में खातीपुरा से हिसार के बीच गाड़ी संख्या 04707/04708 परीक्षा स्पेशल चलाई जाएगी।
  • हिसार से चलने वाली ट्रेन 18 से 20 सितंबर तक रात 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर खातीपुरा पहुंचेगी।
  • जयपुर से हिसार जाने वाली ट्रेन 19 से 21 सितंबर तक सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर शाम 5 बजकर 50 मिनट पर हिसार पहुंचेगी। यह सेवाहांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 13 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे मिलाकर 15 डिब्बे रहेंगे।
  • 4. जयपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल (09703/09704)

  • जयपुर से सवाईमाधोपुर और सवाईमाधोपुर से जयपुर के बीच गाड़ी संख्या 09703/09704 परीक्षा स्पेशल चलाई जाएगी।
  • जयपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 18 से 20 सितंबर तक रात 10 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। रात 1 बजकर 10 मिनट पर सवाईमाधोपुर पहुंचेगी।
  • वापसी की ट्रेन 19 से 21 सितंबर तक रात 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
  • यह सेवा दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई और चौथ का बरवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 11 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित 13 डिब्बे लगाए जाएंगे।
  • 5. अजमेर-खातीपुरा (जयपुर)-अजमेर परीक्षा स्पेशल (09601/09602)

  • अजमेर से खातीपुरा (जयपुर) और वापसी में खातीपुरा से अजमेर के बीच गाड़ी संख्या 09601/09602 परीक्षा स्पेशल ट्रेन 20 और 21 सितंबर को चलाई जाएगी।
  • अजमेर से चलने वाली ट्रेन सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर 12 बजकर 45 मिनट पर खातीपुरा पहुंचेगी।
  • वापसी में खातीपुरा से यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर शाम 5 बजकर 40 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी।
  • मार्ग में मदार जं., किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर और गांधीनगर जयपुर पर रुकावट होगी। इस सेवा में 7 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे।
  • 6. बाड़मेर-जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल (04825/04826)

  • बाड़मेर से जोधपुर और जोधपुर से बाड़मेर के बीच गाड़ी संख्या 04825/04826 परीक्षा स्पेशल चलेगी।
  • बाड़मेर से यह ट्रेन 19 और 20 सितंबर को रात 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर जोधपुर पहुंचेगी।
  • श्रीगंगानगर-लालगढ़-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल (04721/04722)

  • श्रीगंगानगर से लालगढ़ और वापसी में लालगढ़ से श्रीगंगानगर के बीच गाड़ी संख्या 04721/04722 परीक्षा स्पेशल चलाई जाएगी।
  • श्रीगंगानगर से ट्रेन 19 और 20 सितंबर को रात 1 बजे रवाना होकर सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर लालगढ़ पहुंचेगी।
  • वापसी में यह ट्रेन शाम 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर रात 12 बजकर 15 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
  • यह सेवा केसरी सिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जाडोली का बास, सूरतगढ़, अरजनसर, महाजन, लूणकरणसर और धीरेरा पर रुकेगी। इस ट्रेन में 13 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे।
  • 8. सादुलपुर-बीकानेर-सादुलपुर परीक्षा स्पेशल (04723/04724)

  • सादुलपुर से बीकानेर और बीकानेर से सादुलपुर के बीच गाड़ी संख्या 04723/04724 परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
  • सादुलपुर से ट्रेन 19 और 20 सितंबर को रात 2 बजे रवाना होकर सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी।
  • वापसी में बीकानेर से यह ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होकर रात 11 बजकर 55 मिनट पर सादुलपुर पहुंचेगी। मार्ग में चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़ और नापासर पर रुकावट होगी।
  • इस सेवा में 12 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।
  • 9. उदयपुर सिटी-अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल (09603/09604)

  • उदयपुर सिटी से अजमेर और वापसी में अजमेर से उदयपुर सिटी के बीच गाड़ी संख्या 09603/09604 परीक्षा स्पेशल चलाई जाएगी।
  • उदयपुर से यह ट्रेन 19 और 20 सितंबर को रात 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी।
  • अजमेर से यह ट्रेन शाम 6 बजे रवाना होकर रात 12 बजकर 10 मिनट पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
  • मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर रुकावट होगी।
  • इसमें 12 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।
  • 10. भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा (जयपुर)-भगत की कोठी परीक्षा स्पेशल (04835/04836)

  • भगत की कोठी (जोधपुर) से खातीपुरा (जयपुर) और वापसी में खातीपुरा से भगत की कोठी के बीच गाड़ी संख्या 04835/04836 परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
  • भगत की कोठी से यह ट्रेन 18 से 20 सितंबर तक रात 9 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर सुबह 5 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
  • खातीपुरा से 19 से 21 सितंबर तक यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर शाम 8 बजकर 30 मिनट पर भगत की कोठी पहुंचेगी।
  • मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर और गांधीनगर जयपुर पर ठहराव हो
  •  

अन्य सम्बंधित खबरे