It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, दुःख की इस घड़ी में सरकार शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी -
By Lokjeewan Daily - 06-10-2025

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार देर रात सवाई मानसिंह अस्पताल में ट्रोमा एवं अस्थि रोग संस्थान के न्यूरोसर्जरी आईसीयू-1 में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से हुई दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों से मिलकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। भजनलाल शर्मा ने पूरी स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सकों एवं अधिकारियों को प्रभावितों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए। भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार परिजनों के साथ खड़ी हैं तथा सरकार उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस हादसे की जांच के लिए आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग श्री इकबाल खान की अध्यक्षता में कुंल 6 सदस्यों की एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति आग लगने के कारण, दुर्घटना की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की व्यवस्था सहित भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो, पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करेगी। भजनलाल शर्मा ने कहा कि मरीजों की सुरक्षा, उपचार और प्रभावितों की देखभाल राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अन्य सम्बंधित खबरे