
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
बारां। पुलिस ने विधानसभा उप-चुनाव अंता के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा पत्र भेजने के सनसनीखेज मामले को मात्र 4 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। यह धमकी किसी गैंगस्टर ने नहीं, बल्कि एक रिटायर्ड पीएचईडी अधिकारी ने अपने जमीन विवाद के प्रतिद्वंद्वियों को झूठा फंसाने के लिए दी थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने खुलासा किया कि आरोपी की पहचान कोटा के आरके पुरम निवासी नरेन्द्र यादव (64) के रूप में हुई है, जो पीएचईडी (PHED) में आई.आई.ओ. के पद से रिटायर्ड हो चुका है। आरोपी ने उप-चुनाव की गहमागहमी का फायदा उठाकर साजिश को अंजाम दिया, ताकि शक की सुई उसके विरोधियों की ओर जाए। क्या थी धमकी?
गुरुवार, 30 अक्टूबर को अंता प्रत्याशी नरेश मीणा के प्रधान कार्यालय पर एक रजिस्टर्ड डाक से लिफाफा मिला। पत्र में नरेश मीणा के पिता कल्याण सिंह (पूर्व सरपंच) को धमकी दी गई थी कि नरेश मीणा या परिवार के एक सदस्य को मारने की सुपारी ₹1 करोड़ में मिली है। धमकी देने वाले ने ₹10 लाख अपने शूटर तक पहुँचाने पर सुपारी छोड़ने की बात कही थी, अन्यथा "02 तारीख कत्लेआम" करने की चेतावनी दी गई थी। पत्र में गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का नाम इस्तेमाल किया गया था, जिसमें लिखा था: "शूटर रोहित गौदारा गैंग नरेश तेरी बीबी तो विधवा होगी, भीड़ में कुल्हे में गोली लगेगी और मुंह से निकलेगी।"
जमीन विवाद में फंसाने का षड्यंत्रः
एसपी अंदासु ने बताया कि विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 4 घंटे में नरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नरेन्द्र यादव का सीसवाली के विजय थानेवाल और अमित थानेवाल से करीब 20 वर्ष पुराना जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। नरेन्द्र यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वियों थानेवाल बंधुओं को फंसाने के लिए यह चाल चली। उसने स्वयं उल्टे हाथ से धमकी भरा पत्र लिखा और बूंदी जिला मुख्यालय से दो स्पीड पोस्ट किए (एक नरेश मीणा और एक उनके पिता के नाम)।
पुलिस को उसके घर की तलाशी में एक और धमकी भरा पत्र मिला, जो वह नरेश मीणा की पत्नी सुनीता मीणा को भेजने वाला था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गहनता से अनुसंधान जारी है।
अंता उप चुनावः गैंगस्टर गोदारा के नाम पर धमकी कांड रचने वाला रिटा . . .
2025-11-01 12:57:46
CBI टीम ने कस्टम ऑफिसर के जयपुर, अहमदाबाद और अंकलेश्वर स्थित ठिका . . .
2025-11-01 12:49:42
राजस्थान में स्लीपर बसें बंद, लाखों पैसेंजर्स अटके . . .
2025-11-01 12:44:04
कंपनियों ने शनिवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती क . . .
2025-11-01 12:46:31
जयपुर : रिसॉर्ट में लगी आग, टेंट जलकर राख, बाल-बाल बचे पर्यटक . . .
2025-10-31 13:41:27
राष्ट्रीय एकता दिवस - सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली रा . . .
2025-10-31 13:37:59