It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

ATS ने आतंकी संगठन टीटीपी के सदस्य को पकड़ा
By Lokjeewan Daily - 06-11-2025

नेशनल इंवेस्टिेगेशन एजेंसी (NIA) के इनपुट पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी संगठन टीटीपी के सक्रिय सदस्य मौलाना मोहम्मद उसामा को गिरफ्तार किया गया है। ATS ने इसके भाई को संदिग्ध लगने पर पकड़ा है। दोनों को 5 दिन पहले सांचौर से पकड़ा गया था। इसके बाद पूछताछ में टीटीपी से संपर्क सामने आया था।

ATS के IG विकास कुमार ने बताया- NIA के इनपुट पर ATS की टीमों ने राजस्थान में आतंकी गतिविधियों को लेकर पांच दिन पहले छापेमारी की थी। ATS ने 5 जगहों जयपुर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, सांचौर और करौली में रेड कर 5 संदिग्धों को पकड़ा था।

ATS की पूछताछ में सांचौर से पकड़ा मौलाना मोहम्मद उसामा उमर (25) का संबंध अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-एक-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से था। उसामा 4 साल से संगठन के टॉप कमांडर के संपर्क में था। इसके प्रमाण मिलने के बाद बुधवार रात अरेस्ट किए मौलाना से ATS टीम पूछताछ कर रही है।

सांचौर और बाड़मेर से पकड़े गए थे दोनों भाई मसूद के बड़े भाई मोहम्मद उसामा (24) पुत्र अनवर को जालोर जिले के सांचौर में झेरडियावास में दबिश देकर पकड़ा गया था। यह सांचौर की एक मस्जिद में मौलवी है। उसामा शादीशुदा है। इसके 4 बच्चे है, जिनमें 2 बेटे और 2 बेटियां है।

वहीं इसके भाई मसूद की तलाश में बाड़मेर जिले के गडरा रोड, रामसर पांधी का पार पंचायत पर स्थित इनके घर पर छापा मारा था। कार्रवाई की भनक लगने पर मसूद भाग गया। हालांकि तलाश के बाद एटीएस ने मसूद को पकड़ लिया। उससे भी मोबाइल व दस्तावेज कब्जे में लिए गए है।

अन्य सम्बंधित खबरे