It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान में 3 बच्चों वाले सरकारी-कर्मचारियों को मिलने लगा प्रमोशन
By Lokjeewan Daily - 08-11-2025

राजस्थान में 3 बच्चों वाले सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमोशन मिलना शुरू हो गया है। साल 2002 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। दरअसल, सरकार ने 42 तहसीलदारों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में प्रमोट किया है। 

इस लिस्ट में शामिल 6 अफसरों के प्रमोशन वाले पद नवंबर से लेकर फरवरी 2026 के बीच खाली होंगे, ऐसे में उन्हें पद खाली होने की तारीख से प्रमोटी पद पर जॉइनिंग मिलेगी। आरएएस बने 42 में से 36 अफसरों के जल्द पोस्टिंग के आदेश जारी होंगे।

तहसीलदार से आरएएस बने सत्य प्रकाश खत्री के तीन बच्चे हैं। खत्री को आरएएस की जूनियर पे स्केल में पोस्ट खाली होने की तारीख से सैलरी तय कर अगली तीन सालाना इंक्रीमेंट काल्पनिक रूप से दिए जाएंगे।

कार्मिक विभाग से जारी प्रमोशन लिस्ट में एक नाम तहसीलदार महिपाल सिंह का भी है। सिंह के खिलाफ राजस्थान हाईकेोर्ट ने शुक्रवार ही कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिस दिन हाईकोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए उसी दिन सरकार ने 42 तहसीलदारों को प्रमोट करने के आदेश जारी किए हैं।

दरअसल, दांतारामगढ़ तहसील की त्रिलोकपुरा पंचायत गोचर जमीन पर कोर्ट स्टे बावजूद कब्जा कराने के मामले में हाईकोर्ट ने एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

प्रमोशन मिला, लेकिन पोस्टिंग के लिए करना होगा इंतजार

तहसीलदार से आरएएस में अलग-अलग तारीखों से प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन से भरे जाने वाले आरएएस के पदों के खाली होने की तारीखें अलग-अलग हैं, उसी हिसाब से तहसीलदारों को प्रमोशन मिला है।

6 अफसर ऐसे हैं जिनके प्रमोशन वाले पद नवंबर से फरवरी के बीच खाली होंगे, ऐसे में उन्हें पद खाली होने के बाद आगे पोस्टिंग मिलेगी।

मनीषा बेरवाल, कृष्ण सिंह, शिक्षा पवन, सत्यवीर सिंह, रमेश चंद्र और हेमंत कुमार गोयल के प्रमोशन वाले पद बाद में खाली होंगे, इसलिए इन्हें पद खाली होने की तारीख से प्रमोशन वाले पदों पर जॉइनिंग मिलेगी।

19 तहसीलदारों को 1 अप्रैल से आरएएस में प्रमोशन

महावीर प्रसाद जैन, सत्य प्रकाश खत्री, गोपी किशन पालीवाल, महिपाल सिंह राजावत, लाला राम यादव, मुकेश कुमार अग्रवाल, दीपक सांखला, धीरज झांझरिया, आशीष कुमार शर्मा, दिनेश आचार्य, शिवन्या गुप्ता, गंभीर सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, प्रवीण रत्नू, सर्वेश्वर निंबार्क, अरविंद कविया, अनिल कुमार गोयल, भागीरथ सिंह लखावत, श्यामसुंदर बेनीवाल।

कार्मिक विभाग के अनुसार ​​​​​​4 तहसीलदारों का प्रमोशन एक जून से लागू होगा। इनमें मदाराम, रामस्वरूप जौहर, विनोद कुमार और अलका श्रीवास्तव शामिल हैं। वहीं, 3 तहसीलदार पायल जैन, खुशबू शर्मा और स्वाति 1 जुलाई से प्रमोट होंगे।

इसके अतिरिक्त 3 तहसीलदार प्रांजल कंवर, प्रीति चौहान और सुमन राठौर एक अगस्त से प्रमोट होंगे। वहीं, एक सितंबर से प्रमोशन पाने वाले तहसीलदारों में सोनिका यादव, शीला कंवर, सुरेंद्र सिंह चौधरी शामिल हैं।

वहीं, अजीत कुमार बुंदेला, बाबूराम, जगदीश प्रसाद को प्रमोशन एक अक्टूबर से होगा। जबकि, दिनेश कुमार शर्मा का प्रमोशन एक नंवबर से होगा। विभाग के अनुसार एक दिसंबर से प्रमोट होने वालों में मनीषा बेरवाल शामिल हैं।

कृष्ण सिंह, शिक्षा पवन का प्रमोशन एक जनवरी 2026 से होगा। जबकि, ​​​​​​तहसीलदार सत्यवीर सिंह रमेश चंद्र बढ़ेरा, हेमेंद्र कुमार गोयल का प्रमोशन एक फरवरी 2026 से होगा।

काल्पनिक इंक्रीमेंट के लिए कोई बकाया नहीं दिया जाएगा। पहले 2002 के बाद तीन बच्चों वाले अफसर कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं मिलते थे।

सरकार के फैसले के बाद 16 मार्च 2023 को कार्मिक विभाग ने तीन बच्चों वाले अफसर कर्मचारियों को राहत देने के प्रावधानों का सर्कुलर जारी किया था।

तहसीलदार से आरएएस में अलग-अलग तारीखों से प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन से भरे जाने वाले आरएएस के पदों के खाली होने की तारीखें अलग-अलग हैं, उसी हिसाब से तहसीलदारों को प्रमोशन मिला है। 6 अफसर ऐसे हैं जिनके प्रमोशन वाले पद नवंबर से फरवरी के बीच खाली होंगे, ऐसे में उन्हें पद खाली होने के बाद आगे पोस्टिंग मिलेगी। मनीषा बेरवाल, कृष्ण सिंह, शिक्षा पवन, सत्यवीर सिंह, रमेश चंद्र और हेमंत कुमार गोयल के प्रमोशन वाले पद बाद में खाली होंगे, इसलिए इन्हें पद खाली होने की तारीख से प्रमोशन वाले पदों पर जॉइनिंग मिलेगी।

अन्य सम्बंधित खबरे