It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान में हाई अलर्ट : दिल्ली धमाके के बाद भीड़भाड़ वाले इलाकों में सख़्त चेकिंग,
By Lokjeewan Daily - 11-11-2025

जयपुर। दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में हुए भीषण धमाके में 11 लोगों की मौत के बाद पूरे राजस्थान को सुरक्षा की दृष्टि से हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों—जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजार, पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थलों—पर सुरक्षा व्यवस्था को बहु-स्तरीय रूप से बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। एजेंसियां अलर्ट मोड पर, सघन चेकिंग शुरू जयपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमें यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच कर रही हैं। पार्किंग क्षेत्रों और प्लेटफॉर्म्स पर भी सघन तलाशी अभियान जारी है।
एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “सभी एजेंसियां अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी सक्रियता से लगी हुई हैं। पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।”
कमांड सेंटर और कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग तेज
राज्य के सभी पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटरों में तैनात टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम या एटीएस को देने की अपील की गई है।
उधर, डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पूरे राज्य में अधिकारियों और पुलिस जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं।
डीजीपी के कड़े निर्देश: ‘किसी तरह की ढिलाई नहीं’
राज्य के सभी एसपी/डीसीपी और रेंज आईजी को निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर ढिलाई न रहे। जारी आदेशों में शामिल हैं—भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाना, बम निरोधक दस्ते (BDS) को पूर्ण अलर्ट पर रखना, प्रमुख स्थानों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण, कमांड सेंटरों में सीसीटीवी कैमरों की 24×7 निगरानी, संदिग्ध वस्तु या वाहन की तुरंत जांच और कार्रवाई।

धमाके के बाद सोशल मीडिया पर बढ़ती आशंकाओं और अफवाहों को ध्यान में रखते हुए मॉनिटरिंग टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी भ्रामक या गलत जानकारी को तत्काल खंडित किया जाए। सभी जिलों को इस संबंध में अतिरिक्त सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं।

सुरक्षा एजेंसियां सार्वजनिक स्थानों पर मिल रहे—संदिग्ध वस्तुओं, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, लावारिस सामान, और असामान्य गतिविधियों, पर विशेष नजर रख रही हैं। सभी जिलों से लगातार रिपोर्ट और अपडेट मांगे जा रहे हैं ताकि स्थिति पर रियल-टाइम नियंत्रण बनाए रखा जा सके।

अन्य सम्बंधित खबरे