
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
अंता। राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो आज शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार अंता विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 28.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, जिनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता हैं।
बारां के अंता में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. अंता की सरजमीं पर त्रिकोणीय मुकाबला है. दोनों प्रमुख दलों के दिग्गजों की साख दांव पर है. तीनों प्रमुख उम्मीदवारों में प्रमोद जैन भाया ही विधायक रह चुके है. बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन पहली बार विधायक चुनाव लड़ रहे है, हालांकि पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े चुनावों को लड़ने का अनुभव है.
अशोक गहलोत भाजपा नेता की हत्या पर बोले- यह जंगलराज का संकेत . . .
2025-11-12 13:06:18
गहलोत का तीखा वार: नए नगर निगमों का विलय राजस्थान को फिर से बीमार . . .
2025-11-11 13:23:55
अंता विधानसभा उपचुनाव - त्रिकोणीय मुकाबले में वोटिंग जारी . . .
2025-11-11 12:14:04
घूमर लोकनृत्य कार्यशाला’ शुरू, प्रतिभागियों में दिखा उत्साह . . .
2025-11-12 12:50:28
संजना जाटव और रेहाना रियाज कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बनीं . . .
2025-11-12 12:47:23
सूने मकान का ताला तोड़ उड़ाए लाखों के गहने . . .
2025-11-11 13:15:56