
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर, । राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 (SIR-2026) को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर पहुँचकर गणना प्रपत्रों का वितरण, मार्गदर्शन तथा डिजिटाइजेशन का कार्य पूरी तत्परता से कर रहे हैं। पिछले 15 दिनों में बीएलओ द्वारा 1.99 करोड़ गणना प्रपत्र ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं, जो इस अभियान की उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि बीएलओ मतदाताओं को प्रपत्र भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जनसहभागिता पर आधारित अभियान है, जिसकी सफलता में स्थानीय स्तर की योजनाओं तथा उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राजस्थान के 24 बीएलओ द्वारा अपने भाग के 98-100% मतदाताओं का डिजिटाइजेशन किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें जयपुर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान की दक्षता बढ़ाने हेतु कई जिलों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बीएलओ को प्रतिदिन सम्मानित किए जाने की नवाचारपूर्ण पहल भी की गई है। श्री गंगानगर – -उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर, वॉलिंटियर्स को किया सम्मानित व प्रोत्साहित। चित्तौड़गढ़ एवं हनुमानगढ़ – जिले के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘ बेस्ट बीएलओ आॅफ द डे’ सम्मान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अन्य जिलों से भी ऐसी प्रेरक पहल अपनाने का आग्रह किया। जिलेवार प्रगति— बाड़मेर – 51% डिजिटाइजेशन के साथ राज्य में प्रथम सवाई माधोपुर – 45% से अधिक अपलोडिंग विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति राजस्थान के भौगोलिक विविधताओं वाले क्षेत्रों—मरुस्थल, पहाड़, मैदानी और नहरी इलाक़ों के बावजूद बीएलओ का कार्य उत्साहजनक है। बाड़मेर एवं रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र 56% से अधिक डिजिटाइजेशन के साथ प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की सराहना की तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यकतानुसार बीएलओ को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ऑनलाइन गणना प्रपत्रों में राजस्थान अग्रणी राजस्थान उन अग्रणी राज्यों में शामिल है जहाँ ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया तेजी से अपनाई जा रही है। • अब तक 1.93 लाख ऑनलाइन प्रपत्र भरे जा चुके हैं। • हनुमानगढ़, बालोतरा एवं गंगानगर जिले ऑनलाइन फॉर्म सबमिशन में लगातार अग्रणी चल रहे है।
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 - राजस्थान तेज रफ्तार से आगे . . .
2025-11-19 12:29:05
उत्तर भारत से चल रही बफीर्ली हवाओं से राजस्थान में सर्दी तेज . . .
2025-11-19 12:18:31
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए AR/ . . .
2025-11-18 12:54:45
आमेर किले में ‘द वॉल ऑफ होप’ मेले का उद्घाटन . . .
2025-11-19 12:23:54
HDFC बैंक से नकली नोट पकड़े:500 के 10 जाली नोट बरामद . . .
2025-11-19 12:21:06
जयपुर में फोटो जर्नलिज़्म का बड़ा मंच : युवाओं को मिला नया नजरिया . . .
2025-11-18 12:46:10