It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 48 IAS अधिकारियों के तबादले, अखिल अरोड़ा मुख्यमंत्री के एसीएस
By Lokjeewan Daily - 22-11-2025

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्यहित में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 48 अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण/पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं । कार्मिक (क-1) विभाग द्वारा जारी इस आज्ञा में वरिष्ठ स्तर के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) से लेकर नए पदस्थापित अधिकारियों तक को शामिल किया गया है । 

इस फेरबदल में अखिल अरोड़ा (1993) को अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भू-जल विभाग, राजस्थान, जयपुर का पदभार दिया गया है। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत शिखर अग्रवाल (1993) को हटाकर उन्हें उद्योग, MSME, RIICO, राजसीको और विनियोजन सहित कई महत्वपूर्ण विभागों का ACS बनाया गया है । प्रवीण गुप्ता (1995) का स्थानान्तरण अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान, जयपुर से कर उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र, राजस्थान, जयपुर एवं अध्यक्ष, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, राजस्थान, जयपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आमेर विकास एवं प्रबन्धन प्राधिकरण, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है ।
आलोक गुप्ता (1996) को प्रमुख शासन सचिव, उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) एवं राजकीय उपक्रम एवं दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कोरिडोर एवं विशेषाधिकारी, भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण एवं प्रमुख शासन सचिव, विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल, जयपुर बनाया गया है ।
दिनेश कुमार (1996) को प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, राजस्थान, जयपुर से प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर भेजा गया है ।
राजेश कुमार यादव (1996) को प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र, राजस्थान, जयपुर के पद से स्थानान्तरित कर महानिदेशक, हरीशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव, प्रशिक्षण, राजस्थान, जयपुर नियुक्त किया गया है ।
गायत्री ए. राठौड (1997) को प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं पंचायती राज (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद के साथ प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है ।
भवानी सिंह देथा (1999) को प्रमुख शासन सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर प्रमुख शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज (महिला एवं बाल विकास) विभाग, राजस्थान, जयपुर बनाया गया है ।
मंजू राजपाल (2000) को प्रमुख शासन सचिव एवं पंजीयक, सहकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद के साथ प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी एवं पंचायती राज (कृषि) विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं अध्यक्ष, राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड, जयपुर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है ।
नवीन जैन (2001) को शासन सचिव, वित्त (व्यय) विभाग, राजस्थान, जयपुर से स्थानान्तरित कर शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमण्डल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैरेज एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक, नागरिक उड्डयन, राजस्थान, जयपुर एवं आवासीय आयुक्त, नई दिल्ली का पदभार दिया गया है ।
रवि जैन (2004) को शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद के साथ आयुक्त, स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं अध्यक्ष, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, राजस्थान, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है ।
डॉ. रवि कुमार सुरपुर (2004) को अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल, जयपुर के पद से स्थानान्तरित कर शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं शासन सचिव, आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं अध्यक्ष, राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है ।
अम्बरीश कुमार (2004) को शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर से हटाकर शासन सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान, जयपुर बनाया गया है ।नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान, जयपुर बनाया गया है ।
डॉ. जोगा राम (2005) को शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमण्डल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैरेज एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक, नागरिक उड्डयन, राजस्थान, जयपुर के पद से शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायतीराज, राजस्थान, जयपुर के पद पर भेजा गया है ।
रोहित गुप्ता (2006) को आयुक्त, उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान अक्षय उर्जा निगम लिमिटेड, जयपुर बनाया गया है ।
डॉ. टीना सोनी (2007) को संभागीय आयुक्त, भरतपुर के पद से स्थानान्तरित कर शासन सचिव, वित्त (व्यय) विभाग, राजस्थान, जयपुर नियुक्त किया गया है ।
शुचि त्यागी (2007) को शासन सचिव, परिवहन विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद के साथ शासन सचिव, देवस्थान विभाग, राजस्थान, जयपुर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है ।
राजन विशाल (2008) को शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी एवं पंचायती राज (कृषि) विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद से शासन सचिव, वित्त (बजट) विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ट्रेनिंग सोसायटी, जयपुर के पद पर भेजा गया है 。
अर्चना सिंह (2008) को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा से शासन सचिव, कार्मिक विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है ।
नलिनी कठोतिया (2010) को सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर से हटाकर संभागीय आयुक्त, भरतपुर बनाया गया है ।
अनिल कुमार अग्रवाल (2011) को आयुक्त, विभागीय जाँच, राजस्थान, जयपुर के पद से स्थानान्तरित कर संभागीय आयुक्त, कोटा नियुक्त किया गया है ।
हिमांशु गुप्ता (2012) को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा से आयुक्त एवं विशिष्ठ शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं प्रबन्ध निदेशक, राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है ।
टीकमचन्द बोहरा (2012) को प्रबन्ध निदेशक, राजफैड, जयपुर के पद से हटाकर सदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेर बनाया गया है ।
निकया गोहाएन (2013) को आयुक्त, उपनिवेशन विभाग एवं आयुक्त, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, बीकानेर के पद से हटाकर आयुक्त, बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद पर भेजा गया है ।
इकबाल खान (2013) को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद से स्थानान्तरित कर आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, निःशक्तजन, राजस्थान, जयपुर नियुक्त किया गया है ।
शुभम चौधरी (2014) को संयुक्त शासन सचिव, वित्त (व्यय-।।) विभाग, जयपुर से हटाकर आयुक्त, उद्यानिकी, राजस्थान, जयपुर बनाया गया है ।
सुरेश कुमार ओला (2014) को आयुक्त (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर आयुक्त, उद्योग, वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, राजस्थान, जयपुर एवं आयुक्त (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर के पद पर भेजा गया है ।
बाबूलाल गोयल (2014) को सचिव, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, जयपुर के पद से हटाकर आयुक्त, देवस्थान विभाग, उदयपुर बनाया गया है ।
बचनेश कुमार अग्रवाल (2014) को अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान हथकर्घा विकास निगम, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर प्रबन्ध निदेशक, राजफैड, जयपुर बनाया गया है ।
शाहीन अली खान (2015) को परियोजना निदेशक, राजस्थान स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसाईटी, जयपुर के पद से हटाकर अतिरिक्त महानिदेशक, एच.सी.एम. रीपा, राजस्थान, जयपुर बनाया गया है ।
मनीष गोयल (2015) को संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद से स्थानान्तरित कर संयुक्त शासन सचिव, गृह (अपील) विभाग, जयपुर नियुक्त किया गया है ।
केसरलाल मीणा (2015) को अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर के पद से हटाकर सदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेर बनाया गया है ।
पुरुषोत्तम शर्मा (2015) को प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर के पद से हटाकर आयुक्त, परिवहन विभाग, राजस्थान, जयपुर एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर के पद पर भेजा गया है ।
नवनीत कुमार (2015) को राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर के पद से हटाकर आयुक्त, उपनिवेशन विभाग एवं आयुक्त, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, बीकानेर बनाया गया है ।
सुखवीर सैनी (2015) को सचिव, राज्य सूचना आयोग, जयपुर के पद से हटाकर संयुक्त शासन सचिव, गृह (मानवाधिकार) विभाग, जयपुर बनाया गया है 。
डॉ. ओम प्रकाश बैरवा (2015) को आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर सचिव, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, जयपुर बनाया गया है 。
हरफूल सिंह यादव (2016) को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा से आयुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा के पद पर पदस्थापित किया गया है ।
राजेश वर्मा (2016) को सचिव, खादी बोर्ड, जयपुर के पद से हटाकर सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर बनाया गया है 。महेन्द्र कुमार खींची (2016) को संयुक्त शासन सचिव, गृह (अपील) विभाग, जयपुर के पद से हटाकर निदेशक, साक्षरता एवं सतत् शिक्षा, जयपुर बनाया गया है ।
अजीत सिंह राजावत (2016) को निदेशक, प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर के पद से हटाकर सदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेर बनाया गया है ।
जुगल किशोर मीणा (2016) को अतिरिक्त आयुक्त (1), ई.जी.एस., जयपुर के पद से हटाकर अतिरिक्त आयुक्त (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), उद्योग संवर्धन ब्यूरो, जयपुर बनाया गया है 。
राकेश राजोरिया (2016) को संयुक्त शासन सचिव, गृह (मानवाधिकार) विभाग, जयपुर के पद से हटाकर आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज (महिला अधिकारिता) विभाग, जयपुर बनाया गया है 。
ललित कुमार (2016) को विशिष्ठ सहायक, उप मुख्यमंत्री (सुश्री दिया कुमारी), वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर बनाया गया है ।
डॉ. गौरव सैनी (2017) को आयुक्त, नगर निगम, जयपुर के पद के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है ।निधि पटेल (2018) को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स ऐजेन्सी, राजस्थान, जयपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है 。
डॉ. नीतीश शर्मा (2018) को निदेशक, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर बनाया गया है ।
अमिता शर्मा (2018) को अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक, आई.एफ.एम.एस., कोष एवं लेखा विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर संयुक्त शासन सचिव, वित्त (व्यय-।।) विभाग, जयपुर बनाया गया है ।
नरेश कुमार गोयल (2018) को अतिरिक्त निदेशक (अनुसंधान एवं आयोजना), चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर के पद से हटाकर आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर बनाया गया है ।
ये आदेश राज्यपाल की आज्ञा से संयुक्त शासन सचिव, डॉ. धीरज कुमार सिंह द्वारा जारी किए गए हैं ।

अन्य सम्बंधित खबरे