
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- कहा, बिहार के जनादेश ने सिद्ध किया कि देश में अब केवल विकास की राजनीति चलेगी जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यू (SIR) को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही राजनीति की कड़ी आलोचना की। शेखावत ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव और मतदाता सूची का समयबद्ध पुनरीक्षण कराना चुनाव आयोग का संवैधानिक दायित्व है। कांग्रेस स्वयं के विरोधाभास में उलझकर इस प्रक्रिया पर आक्षेप लगा रही है।
शनिवार को एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि निष्पक्ष और शुचितापूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करना व मतदाता सूची का पुनरीक्षण करते रहना संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। देश में इस तरह की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यूज अनेक बार हो चुकी हैं और यह एक सामान्य, देशव्यापी प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके मुखिया स्वयं महाराष्ट्र चुनाव के बाद इस तरह के आक्षेप लगा रहे थे कि मतदाता सूची में नामों में गड़बड़ियां हैं। उसके बाद वे कभी 'हाइड्रोजन बम' के नाम पर और कभी 'एटम बम' के नाम पर इस तरह के खुलासे करते रहे। अब जब स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यू प्रारंभ हुआ है, तब वे उसको लेकर राजनीति कर रहे हैं। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस का यह कृत्य स्पष्ट करता है कि वे हर चीज को राजनीति के चश्मे से देखते हैं।
गहलोत साहब चिंता न करें... पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान कि स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव रिव्यू केवल 12 राज्यों में क्यों हो रहा है? से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि उनको कहिए कि चिंता न करें। सभी राज्यों में होगा। जब देशव्यापी प्रक्रिया चलती है तो चरणबद्ध तरीके से चलती है। पहले पांच राज्यों में हुआ था, अब 12 में हो रहा है और शेष बचे हुए राज्यों में भी इन 12 राज्यों की प्रक्रिया पूरी होने के साथ-साथ यह समीक्षा प्रारंभ हो जाएगी। इसमें कोई संशय या संदेह नहीं होना चाहिए।
बिहार में विकास की राजनीति का जनादेशकेंद्रीय मंत्री शेखावत ने बिहार चुनाव के जनादेश का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता ने अब विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। बिहार के चुनाव के बाद जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि न बांटने की राजनीति देश में चलने वाली है, न तोड़ने की राजनीति देश में चलने वाली है, न दुर्व्यवहार की राजनीति देश में चलने वाली है। देश में न परिवार की राजनीति चलने वाली है। केवल और केवल विकास की राजनीति और देश को विकसित करने के लिए प्रेरित और समर्पित राजनीति देश में चलेगी। उन्होंने चेतावेनी दी कि यदि विपक्ष को यह संदेश अब भी समझ नहीं आता है तो पश्चिम बंगाल, असम और आगामी चुनावों के बाद जनता उन्हें बचा हुआ संदेश एक बार फिर दे देगी।
वंदे मातरम पर कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस की राजनीति की जड़ों पर प्रहार करते हुए एक ऐतिहासिक संदर्भ प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कदम हमेशा सत्ता से प्रेरित रहा है। उन्होंने 'वंदे मातरम' गीत का उदाहरण देते हुए कहा कि आनंद मठ में बंकिम दा द्वारा रचित वो वंदे मातरम गीत, जो स्वतंत्रता संग्राम का मंत्र बन गया था, उस वंदे मातरम को भी जिन लोगों ने अपनी सत्ताओं और कुर्सियों के लिए बांटने का पाप किया था। उस पाप के साथ जैसा प्रधानमंत्री जी ने कहा कि देश के विभाजन की नींव रखी गई थी। जीवनपर्यंत जिन्होंने बांटने की राजनीति की, तोड़ने की राजनीति की और जिन्होंने अपने राजनीतिक स्वार्थ को सर्वोपरि रखते हुए सारे निर्णय किए, वो लोग इसके अतिरिक्त कुछ और सोच सकें, इसकी संभावना भी नहीं है।
कांग्रेस का हर कदम सत्ता प्रेरित : शेखावत . . .
2025-11-22 14:03:00
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 48 IAS अधिकारियों के तबादले, . . .
2025-11-22 14:01:00
राजस्थान के सभी 41 जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतें बनान . . .
2025-11-22 13:25:30
जावेद अली की प्रस्तुति ने धारव उत्सव को बनाया खास . . .
2025-11-22 13:36:48
अमायरा केस में बढ़ा ग़ुस्सा, 22 नवम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन . . .
2025-11-21 12:38:23
भूमि आवंटन पर बड़ी कार्रवाई : जेडीए की समिति ने लिए कई अहम फैसले . . .
2025-11-21 12:36:02