
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पंच गौरव योजना राजस्थान के पंचमुखी विकास की दिशा में एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिससे प्रत्येक जिले की विशिष्ट पहचान का संवर्धन एवं संरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंच गौरव के अंतर्गत निर्धारित कार्ययोजना की पालना सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य समयसीमा में पूरे किए जाएँ।
श्रीनिवास सोमवार को शासन सचिवालय में पंच गौरव कार्यों की प्रगति के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपने कार्यों की प्रगति, बजट व्यय, तकनीकी स्वीकृतियों और फील्ड-स्तर की स्थिति की नियमित समीक्षा कर नोडल विभाग को उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक जनसहभागिता और जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि ग्रामीण स्तर पर योजना में सक्रिय भागीदारी बढ़े। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने और नियमित फील्ड निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंच गौरव प्रदेश के हर जिले की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के साथ ग्रामीण पर्यटन, संस्कृति, खेल एवं सामुदायिक जीवन को भी नई दिशा प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि पंच गौरव में प्रत्येक जिले के एक उत्पाद, एक उपज, एक खेल, एक वनस्पति और एक पर्यटन स्थल को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण आनंद कुमार, शासन सचिव योजना रवि कुमार सुरपुर सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।
आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी : भजनलाल शर्मा . . .
2025-11-24 15:18:02
राजस्थान बना उद्योगों की पहली पसंद : निवेश का नया रिकॉर्ड, प्रक् . . .
2025-11-24 15:16:13
पंच गौरव के अंतर्गत निर्धारित कार्ययोजना की समयबद्ध पालना हो सुनि . . .
2025-11-24 15:09:41
मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट . . .
2025-11-24 15:06:43
जावेद अली की प्रस्तुति ने धारव उत्सव को बनाया खास . . .
2025-11-22 13:36:48
अमायरा केस में बढ़ा ग़ुस्सा, 22 नवम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन . . .
2025-11-21 12:38:23