
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान में तीनों बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं के बिलों में अतिरिक्त भार जोड़ दिया है। हाल में आए बिलों में 13 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज जोड़ दिया गया है। इस वजह से कई उपभोक्ताओं के बिल 60 से 350 रुपए तक बढ़ गए हैं रेगुलेटरी सरचार्ज पहले से लागू होने के बाद भी फ्यूल सरचार्ज की वसूली बंद नहीं हुई है। कंपनियों ने अब पुराने बकाया फ्यूल सरचार्ज की भी रिकवरी शुरू कर दी है। यह वही राशि है जो साल 2022 से 2024 की अंतिम तिमाही का बकाया बताया जा रहा है।
24 लाख उपभोक्ताओं के बिल में जोड़ा गया पुराना सरचार्ज जब उपभोक्ताओं ने डिस्कॉम अधिकारियों से बात की तो पता चला कि करीब 24 लाख लोगों के बिलों में यह सरचार्ज शामिल किया गया है। इनमें वे उपभोक्ता शामिल हैं जिनसे पहले यह बकाया नहीं लिया गया था।
अधिकारियों का कहना है कि इनमें से भी कुछ श्रेणियों का भार सरकार सब्सिडी के रूप में वहन कर रही है। दूसरी तरफ, 7 पैसे प्रति यूनिट वाला स्पेशल फ्यूल सरचार्ज पहले से अलग से लगाया जा रहा है, जो अभी जारी है।
रेगुलेटरी सरचार्ज के भीतर ही एडजस्ट होगा बेस फ्यूल सरचार्ज नए टैरिफ आदेश में सभी उपभोक्ताओं पर एक रुपए प्रति यूनिट का रेगुलेटरी सरचार्ज लगाया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि डिस्कॉम्स पर मौजूद करीब 50 हजार करोड़ रुपए के रेगुलेटरी एसेट्स का बोझ कम किया जा सकें।
अधिकारियों के अनुसार- इसी रेगुलेटरी सरचार्ज में बेस फ्यूल सरचार्ज की राशि समाहित की जाएगी। इसके बाद जितना बकाया बचेगा, वही अलग से वसूला जाएगा। इससे यह साफ हो गया है कि आगे चलकर फ्यूल सरचार्ज अलग से जुड़कर बिलों में नहीं आएगा। पर टैरिफ आदेश लागू होने से पहले वाली बकाया राशि निकालकर कंपनियों ने अब वसूली शुरू कर दी है।
राजस्थान में तीनों बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं के बिलों में अतिर . . .
2025-12-12 12:37:56
प्रदेश की 225 एडवोकेट्स बार के चुनाव आज . . .
2025-12-12 12:31:31
राजस्थान केवल एक डेस्टिनेशन नहीं, निवेश का पावर हाउस भी : शेखावत . . .
2025-12-11 13:04:28
जयपुर में इंटरनेशनल हेल्थ साइकोलॉजी सेमिनार की शुरुआत . . .
2025-12-12 12:43:06
जयपुर मेट्रो फेज-2 को मंजूरी:अब मेट्रो विस्तार का रास्ता साफ . . .
2025-12-12 12:40:05
जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की चार फ्लाइट्स स्थगित . . .
2025-12-12 12:33:51