
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान के चित्तौड़गढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 1 बजे नरधारी क्षेत्र के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, कार चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान हाईवे पर एक बैल की डेड बॉडी सड़क पर पड़ी थी। अंधेरा होने के कारण कार चालक को यह समय पर दिखाई नहीं दी और कार उससे टकरा गई। टक्कर के बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में जा पहुंची। उसी समय सामने से आ रहे एक ट्रेलर से कार की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।
शवों की शिनाख्त रिंकेश नानवानी, सुहानी नानवानी और रजनी नानवानी निवासी सिंधी कॉलोनी, प्रताप नगर (चित्तौड़गढ़) के रूप में हुई है। वहीं चौथे की पहचान इंदौर निवासी हीरानंद नानवानी के रूप में हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सीधा कराया और उसमें फंसे लोगों को निकाला। बाहर निकालने पर पता चला कि कार में सवार चारों लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी पहली नजर में सन्न रह गए।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोग भी सड़क पर लावारिस पशुओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात के समय वाहन चलाते हुए विशेष सावधानी बरतें और गति नियंत्रित रखें।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयपुर दौरा : 'हनुमान महायज्ञ' में हो . . .
2026-01-16 13:25:12
चित्तौड़गढ़-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, चार की . . .
2026-01-16 13:16:47
जोधपुर के घी कारोबारी के 5 ठिकानों पर आयकर छापे : मालाणी डेयरी ग् . . .
2026-01-15 15:10:41
धीरेंद्र शास्त्री बोले-वेद नहीं मानने वालों के बच्चे जावेद-नावेद . . .
2026-01-16 13:35:09
JLF में विश्वनाथन आनंद बोले-हारा भी बहुत, प्रैक्टिस नहीं रोकी . . .
2026-01-16 13:30:22
जयपुर ऑडी हादसा : पहली बार आरोपी को भगाने वालों पर FIR . . .
2026-01-15 15:07:49