It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अहमदाबाद हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 दोस्तों की मौत, धार्मिक कार्यक्रम से लौटकर चाय पीने निकले थे युवक
By Lokjeewan Daily - 17-01-2026

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें चार किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सवीना थाना क्षेत्र के नेला तालाब के पास पुराने अहमदाबाद हाइवे पर हुआ, जहां दो कारों के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे युवक : मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर के सवीना और मल्लातलाई क्षेत्र के रहने वाले 6 दोस्त रात में एक धार्मिक कार्यक्रम (महफिल-ए-मिलाद) में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद अलसुबह करीब 4 बजे सभी दोस्त चाय पीने के लिए अपनी कार से हाईवे की ओर निकले थे। इसी दौरान उनकी कार की टक्कर सामने से आ रही एक गुजरात नंबर की कार से हो गई। मृतकों की पहचान : सवीना थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि मृतकों में शामिल सभी किशोर और युवा थे। इनमें मोहम्मद अयान (17), निवासी मुर्शीद नगर, आदिल कुरैशी (14), निवासी बरकत कॉलोनी, शेर मोहम्मद (19), निवासी मल्लातलाई, गुलाम ख्वाजा (17), निवासी सवीना।
दूसरी कार में सवार लोग भी घायल : हादसे की दूसरी कार राजगढ़ (चूरू) से वापी (गुजरात) की तरफ जा रही थी। इस कार में सवार चार लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की कार्रवाई : हादसे की सूचना मिलते ही सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर थाने पहुंचाया। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पूरे क्षेत्र में इस घटना के बाद शोक की लहर है।

अन्य सम्बंधित खबरे