12 साल की लड़की को 1 लाख रुपए में ग्राहक को सौंपा, उसने रातभर की हैवानियत – 14 साल की उम्र में हुई गर्भवती, दलाल बोले लड़की हुई तो 5 लाख में बेचेंगे – लड़का होने पर दलालों ने बुरी तरह पीटा और फिर से देह व्यापार में धकेला
भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी)। आज भी अंधेरे कौने में बिकी हुई बेटियां अपनी रिहाई की उम्मीद लगाकर बैठी है लेकिन उनकी रिहाई के लिए जिम्मेदार कोई ठोस कदम उठाते नजर नहीं आ रहे है और तो और स्टांप पर बेटियों को बेचने की बात को सरकार व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी नकार भी रहे है। लेकिन