728 x 90
  • हादसे में पुलिस का व्रज वाहन क्षतिग्रस्त, तीन पुलिसकर्मी घायल

    हादसे में पुलिस का व्रज वाहन क्षतिग्रस्त, तीन पुलिसकर्मी घायल0

    भीलवाड़ा। लक्ष्मीपुरा के नजदीक भीलवाड़ा बाइपास पर बुधवार सुबह पीछे से आया डंपर पुलिस के बज्र वाहन को टक्कर मारता हुआ पलट गया। हादसे में पुलिस का बज्र वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। ये पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे। घायल दो पुलिसकर्मियों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया

    READ MORE
  • बुजुर्ग पर पत्थर व सरिये से हमला

    बुजुर्ग पर पत्थर व सरिये से हमला0

    भीलवाड़ा। जिले के कारोई थाना क्षेत्र में स्थित गुंरला ग्राम में एक बुजुर्ग पर पत्थर व सरिये से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। पीडि़त ने इसे लेकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि राजपुरा निवासी नारायणलाल 80 पुत्र कालूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि करीब दस साल पहले नगजीराम

    READ MORE