It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जानलेवा हमला कर हाथ-पैर तोडऩे के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 29-03-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन । शाहपुरा पुलिस ने  एक व्यक्ति को अगवा कर उस पर जानलेवा हमला कर हाथ-पैर तोडऩे के मामले में फरार 15 हजार रुपये के ईनामी रतन गुर्जर को जयपुर स्थित निवास से  गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपित ने ही इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। बता दें कि वारदात में शामिल अन्य आरोपित पहले पकड़े जा चुके हैं।  पुलिस ने बताया कि चार अक्टूबर 22 को अस्पताल में उपचाररत उगमा चौहान का खेड़ा के चंद्रप्रकाश पुत्र मेवा ने पुलिस को पर्चा बयान किया कि 3 अक्टूबर 22 को दोपहर सवा एक बजे वह अपने खेत पर था। इस दौरान एक काले रंग की कार धनोप की ओर से आई, जिसके कांच काले थे। यह कार उसके पास आकर रुकी। कार रुकने पर दो व्यक्ति कार से उतरे, जिन्होंने मुंह बांध रखे थे। धनोप माता का रास्ता पूछने के बहाने रंजिश के चलते गाड़ी में पटक दिया। गाड़ी में सात आदमी मुहं बांधे थे। इन लोगों ने परिवादी को हाथ-पैर बांधक कर सीट के नीचे दबा दिया और कार को वहां से भगा कर सरवाड़ के पास भोली पाल के पास ले जाकर लोहे के सरियों व टामी से गंभीर मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिये। उसे मरा समझ कर आरोपित भो गये। इस रिपोर्ट पर फूलिया पुलिस ने जानलेवा हमला व एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में  उगमा चौहान का खेड़ा हाल जयपुर निवासी रतन पुत्र राजू गुर्जर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक शाहपुरा ने 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। इस आरोपित को पुलिस ने उसके जयपुर स्थित निवास से डिटेन किया। आरोपित को मामले की जांच कर रहे डीएसपी रमेशचंद्र तिवाड़ी ने अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।  गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व में महेंद्र सिंह, शिवराज, रामराज, कुलदीप, अभिषेक, करण उर्फ कालू, अभिषेक को पूर्व में गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया था।  

अन्य सम्बंधित खबरे