It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

प्रधानमंत्री बोले- विकसित भारत की नींव रखेगा बजट
By Lokjeewan Daily - 23-07-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा- पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। यह नौजवानों को अनगिनत नए मौके देने वाला बजट है।

मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय लोगों और दलितों को मजबूत करने की योजना से आया है।इस बजट से महिलाओं की वर्क फोर्स बढ़ेगी। बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर दिया गया है।

बजट नए मौके, नई ऊर्जा लेकर आया है, जो हमारी सरकार की पहचान रही है। रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे।दुनिया ने PLI स्कीम की सफलता देखी है। इसमें सरकार ने इन्सेंटिव स्कीम की घोषणा की है, इससे करोड़ों रोजगार बनेंगे।

इसमें पहली नौकरी पाने वाले युवा को पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी। इससे गांव के गरीब नौजवान बेटे-बेटी देश की टॉप कंपनी में काम करेंगे।आज डिफेंस एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर है। इस बजट में डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की गई है।

कृषि क्षेत्र में भारत का आत्म निर्भर बनना समय की मांग है। इसलिए दलहन-तिलहन की मांग बढ़ाने के लिए किसानों की मदद के लिए इन्सेंटिव की घोषणा की गई है।गरीबी खत्म हो। गरीबों का सशक्तिकरण हो। इस दिशा में भी आज के बजट में घोषणाएं की गईं। 3 करोड़ नए घर बनाना तय हुआ है।

अन्य सम्बंधित खबरे