It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पूजा खेडकर का IAS अफसर बनने का सपना टूटा : UPSC ने सिलेक्शन रद्द किया
By Lokjeewan Daily - 31-07-2024

दिल्ली। पूजा खेडकर, जो 2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर थीं, अब इस पद पर नहीं रहीं। UPSC ने उनके सिलेक्शन को रद्द कर दिया है। पूजा पर पहचान बदलने और विकलांगता सर्टिफिकेट में गड़बड़ी करने का आरोप था। साथ ही पहचान बदलकर तय सीमा से अधिक बार सिविल सर्विसेस एग्जाम देने का भी आरोप है।

UPSC की जांच में यह पाया गया कि पूजा ने सिविल सर्विसेस एग्जाम देने के लिए अपना नाम, माता-पिता का नाम, सिग्नेचर, फोटो, ईमेल ID, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदल दिए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

पूजा खेडकर पर ट्रेनिंग के दौरान पद का गलत इस्तेमाल करने और खराब आचरण करने का भी आरोप था। सबसे पहले पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने उनके खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया था। इसके बाद पहचान छिपाने और OBC व विकलांगता कोटे के दुरुपयोग के आरोप लगे।

16 जुलाई को उनकी ट्रेनिंग रोक दी गई और उन्हें मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) वापस बुलाया गया। हालांकि, वे 23 जुलाई की डेडलाइन तक LBSNAA नहीं पहुंचीं। इस मामले में UPSC ने उनका सिलेक्शन रद्द कर दिया है और वे भविष्य में कोई एग्जाम भी नहीं दे सकेंगी।

अन्य सम्बंधित खबरे