It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

ब्राह्मणों को साधने के लिए कांग्रेस ने सीपी जोशी पर खेला दांव
By Lokjeewan Daily - 30-03-2024

जयपुर, राजस्थान में कांग्रेस ने भीलवाड़ा से सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाकर ब्राह्मणों को साधने की कवायद की है। दरअसल कांग्रेस ने एक भी ब्राह्मण उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था। ऐसे में बीजेपी हमलावर हो गई थी। कांग्रेस ने जयपुर से सुनील शर्मा को टिकट दिया था, लेकिन बाद बदल दिया था। इससे कांग्रेस का सोशल इंजीनियरिंग वाला फाॅर्मूला गड़बड़ा गया। बीजेपी के साथ-साथ ब्राह्मण संगठनों के निशाने पर कांग्रेस आ गई थी। अब पार्टी ने सीपी जोशी को भीलवाड़ा से टिकट देकर आलाचकों का मुंह बंद कर दिया है। जबकि भीलवाड़ा के प्रत्याशी को राजसमंद से खड़ा किया है। कांग्रेस ने भीलवाड़ा में पहले दामोदर गुर्जर को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन अब उनकी जगह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा से राजसमंद सीट पर भेजा गया है। बता दें सीपी जोशी कांग्रेस के बड़े ब्राह्मण नेता है। पीसीसी चीफ से लेकर केंद्र में मंत्री रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने सीपी जीशो को चुनावी मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

राजसमंद सीट पर पहले पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को उतारा गया था। लेकिन उन्होंने इनकार करने के बावजूद टिकट देने की बात कहते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। कांग्रेस इससे पहले जयपुर शहर की लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल चुकी है। यहां पहले सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन जयपुर डायलॉग्स विवाद के चलते सुनील शर्मा का टिकट बदलकर पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया है।

सियासी जानकारों का कहना है कि राजस्थान में 30 से 40 विधानसभा सीटों पर ब्राह्मणों का असर है। करीब 7 से 8 लोकसभा सीटों पर ब्राह्मण समुदाय के लोग हराने और जिताने में अहम भूमिका निभाते है। ऐसे में कांग्रेस को सियासी तौर पर नुकसान हो सकता था। हाालंकि, राजस्थान में ब्राह्मण बीजेपी का वोटर माना जाता है कि लेकिन ग्रामीण और शहरी इलाकों में बड़ी संख्या में ब्राह्मण कांग्रेस को वोट देते रहे है। कांग्रेस के रणनीतिकारों ने सीपी जोशी को टिकट देकर बीजेपी से उनका मुद्दा छीन लिया है। दरअसल, बीजेपी से जुड़े ब्राह्मण संगठनों के मुखिया कांग्रेस के खिलाफ लामबंद हो गए थे।

राजस्थान कांग्रेस की छठी लिस्ट शुक्रवार की देर रात जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में दो नेताओं के नाम शामिल हैं। ब्राह्मण कार्ड पर फोकस करते हुए पार्टी ने सीपी जोशी को भीलवाड़ा से टिकट दिया है। वहीं दूसरी तरफ भीलवाड़ा के उम्मीदवार दामोदर गुर्जर को राजसमंद किया शिफ्ट किया गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान की भीलवाड़ा और राजसमंद सीट पर आखिर गुरुवार रात कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर कर ही दिया। इस दौरान भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर विरोध के चलते दामोदर गुर्जर का टिकट राजसमंद शिफ्ट किया गया है। जबकि भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर ब्राह्मण चेहरे को सेट करते हुए कांग्रेस ने अपने दिग्गज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इसको लेकर कांग्रेस ने गुरुवार रात दो सीटों को लेकर सूची जारी कर दी है। कांग्रेस में इस बड़े सियासी उठा पटक के बाद अब सियासी पारा चढ़ गया है।

राजसमंद सीट को लेकर किया डैमेज कंट्रोल

हाल ही में राजसमंद लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ने अपने चुनाव नहीं लड़ने पर असहमति जताकर पार्टी को टिकट लौटा दिया था। इस घटनाक्रम से कांग्रेस की जमकर किरकिरी हुई है। इस पर डैमेज कंट्रोल करते हुए पार्टी ने भीलवाड़ा के प्रत्याशी दामोदर गुर्जर को राजसमंद सीट पर शिफ्ट किया है। दामोदर गुर्जर का भीलवाड़ा में विरोध देखने को मिल रहा था। दामोदर गुर्जर मूल रूप से गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं। इसलिए भीलवाड़ा में उनके बाहरी होने का विरोध नजर आया। इसके अलावा 2013 में बसपा के टिकट पर दामोदर गुर्जर ने चुनाव लड़ा। जहां उन्हें केवल 1447 वोट हासिल हुए। इसको लेकर भीलवाड़ा कांग्रेस मुद्दा बनाकर उन्हें जमकर घेर रही थी। कांग्रेसी नेताओं में इस बात की चर्चा थी कि 1447 वोट जीतने वाला उम्मीदवार क्या भीलवाड़ा में जीत हासिल कर पाएगा?
ब्राह्मण चेहरे को सेट कर सीपी जोशी को चुनाव मैदान में उतारा

कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती ब्राह्मण उम्मीदवार को सेट करना थी। जयपुर के पूर्व प्रत्याशी सुनील शर्मा के टिकट कटने के बाद बीजेपी कांग्रेस को जमकर घेर रही थी, क्योंकि अब तक जारी सूची में कांग्रेस में एक भी ब्राह्मण चेहरा नहीं था। ऐसे में कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरे के तौर पर सीपी जोशी को भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर उतारा है। सीपी जोशी भीलवाड़ा में वर्ष 2009 में सांसद रह चुके हैं। इस कारण वह भीलवाड़ा की सियासत से भलीभांति परिचित है। इसके अलावा कांग्रेस अब तक 17 लोकसभा चुनाव में 13 बार ब्राह्मण चेहरे को भीलवाड़ा से टिकट देती आई है। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण समाज का काफी वर्चस्व है। इस लिहाज से सीपी जोशी के चुनाव मैदान में उतरने के बाद भाजपा को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

पार्टी ने मनाकर सीपी जोशी को दिया टिकट

दामोदर गुर्जर के विरोध पर कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरे को सेट करते हुए सीपी जोशी को भीलवाड़ा से उतारा है। सीपी जोशी 2009 में भीलवाड़ा से सांसद का चुनाव जीतकर केंद्र में पंचायत राज और परिवहन मंत्री बने। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में भीलवाड़ा को चंबल का पानी पिलाने की सबसे बड़ी सौगात दी। इसके अलावा पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछा दिया। इसको लेकर भीलवाड़ा के लोग आज भी सीपी जोशी को याद करते हैं। हालांकि, सीपी जोशी लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर चुके थे। लेकिन पार्टी हाई कमान ने उन्हें काफी समझाइश कर भीलवाड़ा से चुनाव लड़ने के लिए राजी किया।

अन्य सम्बंधित खबरे