It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर की महारैली निकाली
By Lokjeewan Daily - 15-04-2025

 

     बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर की महारैली निकाली, ,14 अप्रैल 2025 को प्रातः 11 बजे जैल चौराया से विशाल रैली । पैदल मार्च कर रेलवे स्टेशन पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी कि प्रतिमा को माला पहना कर मनाई गई। फिर वहां से सूचना केंद्र पर आमसभा सभा का कार्यक्रम रहा। जिसमे हजारो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे 

         भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने अंत में आखिरी समय में कहा था ,कि मेरे द्वारा यह कारवां बड़ी मुश्किल से जीवन में कष्ट सहन कर यहां तक पहुंचाया है। इस कारबा को किसी भी स्थिति में आगे ना बड़ा सको तो कोई बात नहीं ,पर पीछे कभी मत जाने देना ।परंतु आज के इस दौर में बाबा साहब के 134 की जयंती पर बहुत ही दुख की बात है कि बाबा साहब ने उसे समय पर एक पार्टी का गठन किया था उसमें चुनाव चिन्ह हाथी को चुना था और उन्होंने कहा की राजनीति में भागीदारी प्राप्त करो,राजनीति वह मास्टर चाबी है जिससे हर प्रकार के ताले को खोला जा सकता है। लेकिन हमारे वर्ग के लोग बाबा साहब को सिर्फ 6 दिसंबर और 14 अप्रैल को याद करते हैं और जय कारे,लगाकर जयंती मनाते हैं लेकिन उनके जो विचार है वह आगे बढ़ नहीं पाते हैं बाबा साहब ने जो 22 प्रतिज्ञा की थी वह 22 प्रतिज्ञाएं दलित वर्ग को अधिकांश लोगों को तो जानकारी ही नहीं है ,क्योंकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा कि मेंने हिंदू धर्म में जन्म लिया जो मेरे बस में नहीं था,लेकिन हिंदू धर्म की इतनी ऊंच नीच , छुआछूत व सामाजिक कुरीतियों से तंग आकर अंत में उन्होंने कहा कि मैं हिंदू धर्म में जन्म लिया यह मेरे बस की बात नहीं थी लेकिन अब मैं हिंदू धर्म में मरूंगा नहीं। यह मेरे बस की बात है। इस बात की पीड़ा बाबासाहेब अंबेडकर को थी ठीक उसी प्रकार आज के युवा आज के एससी /एस टी के लोग ,कमजोर वर्ग के लोग बाबा साहब के सिद्धांतों को ना मानकर केवल जयकारे लगते हैं और उनके विचारों के खिलाफ जो राजनीतिक पार्टिया है उसमें छोटी-मोटे पद लेकर उनकी गुलामगिरी करते हैं। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजमेर जोन के प्रभारी श्रीमान इरफान अहमद थे ।अति विशिष्ट अतिथि :- जिला प्रभारी घनश्याम लौट, जिला प्रभारी गोपाल लाल बेरवा ,देवेंद्र जोशी , जिलाउपाध्यक्ष किशनलाल कीर ,विधानसभा अध्यक्ष गोपाल लाल सोनी, शहर अध्यक्ष रवि बधाई ,चिल महासचिव कैलाश चंद्र राव, आसींद विधानसभा प्रभारी, चेतन कुमार सिंगारिया, गोपाल लाल गुलमंडी विधानसभा अध्यक्ष रामसुख खटीक, रुकमा देवी जोगी रामपाल जी, राजेश कुमार अधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे अधिकारिकता मौजूद रहेकरीब, कमजोर वर्ग के लिए ,क्या-क्या योगदान रहा, उसे पर प्रकाश डाला जाएगा। और आज की जो स्थिति है। उस पर विकास कैसे हो,लोगों को समझाया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा,मुख्य अतिथि जॉन प्रभारी माननीय इरफान अहमद होंगे । अति विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी घनश्याम लोट, जिला प्रभारी गोपाल लाल बेरवा , जिला उपाध्यक्ष किशनलाल कीर, चांद मल माली, जिला महासचिव कैलाश चंद्र राव, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, गोपाल लाल सोनी, बख्तावर खटीक,रामसुख खटीक, रामेश्वर लाल रैगर,।इस कार्यक्रम में जिले के कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

अन्य सम्बंधित खबरे