It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
24 घंटे बाद दिल्ली में मोदी का असली नंबर गेम देखने को मिलेगा। कल ये पता चलेगा कि मोदी 400 से कितना आगे पहुंचते हैं या फिर ये पता चलेगा कि मोदी में अब भी कितना दम है और राहुल गांधी का चैलेंज कितना कम है। कल दिल्ली में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी और नरेंद्र मोदी कल दिनभर चुनाव की तैयारी करते रहे और राहुल गांधी दिखे ही नहीं। उपराष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट किस ओर करवट बैठेगा ये तो सबको पता है। इंतजार तो इस बात का है कि मोदी विरोधी खेमे के कितने नंबर टूटते हैं और कितने सांसद अंतरआत्मा की आवाज सुनते हैं। अब कल के बाद बिहार चुनाव की असली तैयारी भी शुरू होगी।
पिछले दो दशकों में उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत का मार्जिन लगातार बढ़ा है। वर्ष 2002 में भैरों सिंह शेखावत ने 149 वोट से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2022 में धनखड़ ने विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को 346 वोट से हराया था। केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। आंकड़ों में एनडीए को स्पष्ट बढ़त है। हालांकि संसद में विपक्ष की मजबूती से पिछले दो दशक में पहली बार मुकाबला करीबी हो सकता है। खास बात यह है कि इस बार एनडीए ने तमिल प्रत्याशी देकर इंडिया गठबंधन के दल डीएमके सामने धर्मसंकट पैदा करने की कोशिश की तो इंडिया ने तेलुगु प्रत्याशी देकर एनडीए के घटक दल दोनों दलों ने कहा है कि वे अपने अपने गठनबंधन को वोट देंगे।
06-09-2025
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49