It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
अमेरिका से आया विमान पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर उतरा है। वही नूर खान एयरबेस जिसके परखच्चे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उड़ा दिए थे। पाकिस्तान के इस सबसे महत्वपूर्ण एयरबेस को भारत ने इतना नुकसान पहुंचाया था कि बीते तीन महीनों से यहां कोई विमान लैंड नहीं कर पाया था। लेकिन अब यहां अचानक अमेरिका का सी-17 ग्लोबमास्टर मिल्ट्री ट्रांसपोर्ट विमान नूर खान में उतरा है। ये विमान अमेरिका से कुवैत के रास्ते पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस में लैंड कर गया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर लैंड किया अमेरिका का सी-17 ग्लोबमास्टर बलूचिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस विमान को देख भारत भी चौंकन्ना हो गया है।
नूर खान वही एयरबेस है जिसका इस्तेमाल अमेरिका ने 2001 में अफगानिस्तान पर हमला करने के लिए किया था। अब हो सकता है कि इसी एयरबेस से पाकिस्तान अमेरिका की मदद से बलूचिस्तान पर हमला कर दे। सवाल उठ रहे हैं कि महीनों से खराब पड़े नूर खान एयरबेस पर अचानक अमेरिका का सैन्य विमान क्यों उतर गया?दरअसल, पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास ने दुनिया को ये बताया है कि पाकिस्तान की सेना ने तबाही मचा रही बाढ़ से बचने के लिए राहत सामग्री मांगी है। इसलिए पाकिस्तान के लोगों के लिए हमने इस विमान में राहत सामग्री भेजी है। दूतावास ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी सैन्य विमानों ने विनाशकारी बाढ़ से निपटने के लिए पाकिस्तानी सेना के अनुरोध पर आवश्यक सामग्री पहुँचाई। नूर खान एयर बेस पर, सीडीए बेकर ने व्यापक, विनाशकारी बाढ़ से तबाह हुए पाकिस्तान के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
06-09-2025
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49