
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहनराव भागवत ने कहा- संघ किसी को नष्ट करने के लिए नहीं बना है। भारतवर्ष में हमारी पहचान हिन्दू है। हिन्दू शब्द सबको एक करने वाला है।
हमारा राष्ट्र संस्कृति के आधार पर एक है, न कि राज्य के आधार पर। भागवत ने कहा- संघ को प्रत्यक्ष अनुभव किए बिना संघ के बारे में राय मत बनाइए। संघ से जुड़ने के लिए शाखा में आइए, जो आपको अनुकूल लगे वह काम आप कर सकते हैं।
संघ पूरे समाज को ही संगठित करना चाहता है। पूरा समाज संघ बन जाए, यानी प्रमाणिकता से निस्वार्थ बुद्धि से सब लोग देश के लिए जिएं।
भागवत गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित 'उद्यमी संवाद: नए क्षितिज की ओर' कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
सरसंघचालक ने कहा कि संघ के 100 साल की यात्रा पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम कोई सेलिब्रेशन नहीं है, बल्कि आगे के चरण की दृष्टि से अपने कार्य की वृद्धि का विचार करने के लिए ये कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
भागवत ने कहा कि राष्ट्र को परम वैभव संपन्न और विश्वगुरु बनाना किसी एक व्यक्ति के वश में नहीं है। नेता, नारा, नीति, पार्टी, सरकार, विचार, महापुरुष, अवतार और संघ जैसे संगठन इसमें सहायक हो सकते हैं, परन्तु मूल कारण नहीं बन सकते।
यह सबका काम है और इसके लिए सबको साथ लेकर चलना होगा।
सरसंघचालक ने संघ कार्य के आगामी चरण के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सारा समाज देश हित में जिए, यह संघ का आगे का काम है।
समाज की सृजन शक्ति जागृत हो, सामाजिक समरसता का वातावरण बने और मंदिर, पानी, श्मशान सबके लिए खुले होने चाहिए।परिवार के सभी सदस्य सप्ताह में कम से कम एक बार एकत्र हों, अपना भोजन, भजन, अपनी भाषा और अपनी परंपरा के अनुसार करें।
पानी बचाने, पेड़ लगाने और प्लास्टिक हटाने जैसे पर्यावरण संरक्षण के कार्यों के लिए भी हमें आगे आना चाहिए। 'स्व' का बोध और स्वदेशी का भाव सबके मन में जागृत हो, देश स्वनिर्भर बने।
नागरिक कर्तव्य और नागरिक अनुशासन के प्रति हम सजग बनें और नियम, कानून, संविधान का पालन करें। उन्होंने कहा कि सारा समाज देश हित में जिए।
सारा समाज एक बनकर अपना-अपना काम अपनी-अपनी पद्धति से करे ताकि हम सभी एक दूसरे के बाधक नहीं, बल्कि पूरक बनें।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07