It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मास्टरमाइंड आतंकी देश में रच रहे Chemical Attack की साजिश
By Lokjeewan Daily - 21-11-2025

गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने आईएसआईएस से जुड़े होने और दिल्ली, अहमदाबाद तथा लखनऊ स्थित आरएसएस कार्यालय पर हमले की साजिश रचने के संदेह में एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले में हुए घातक कार विस्फोट से ठीक पहले हुई थी, जिसमें 14 लोग मारे गए थे अधिकारियों ने गिरफ्तार लोगों में हैदराबाद के एक डॉक्टर डॉ. अहमद सैयद की भी पहचान की है, जो हाल ही में चीन से लौटे हैं। जांचकर्ताओं को डॉ. सैयद के पास से इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) के नेता अबू खदीजा से जुड़ा डिजिटल साहित्य मिला है। जब्त की गई सामग्री में पहचान छिपाने और गुप्त रूप से काम करने के निर्देश थे।आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर गुजरात एबीएस ने बड़ा खुलासा किया है। देश भर में केमिकल अटैक की साजिश ये लोग यहां पर कर रहे थे और आतंकी मोहम्मद सोहेल से आईएस आईएस के झंडे भी बरामद किए गए हैं। लखीमपुर के रहने वाले सोहेल सैयद सोहेल के घर से बरामद हुए हैं जो कि इसी मॉड्यूल का हिस्सा है और इनसे पूछताछ में ये बात निकल कर आई है कि ये लोग राइस नाम के केमिकल थी पूरे देश में आतंकी हमले करने वाले थे। 

. सैयद के अलावा, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी सुहैल नामक एक अन्य संदिग्ध को गुजरात और उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा समन्वित छापेमारी के बाद पकड़ा गया। तलाशी के दौरान, अधिकारियों को सुहैल के घर से आईएसआईएस का झंडा मिला। जांचकर्ताओं ने बताया है कि संदिग्ध न केवल बम विस्फोटों की योजना बना रहे थे, बल्कि अहमदाबाद के बाजारों में ज़हरीले हमले की भी योजना बना रहे थे। संदिग्धों को वर्तमान में साबरमती जेल में रखा गया है, जहाँ उनसे उनके उद्देश्यों, संभावित साथियों और किसी भी अन्य योजनाबद्ध हमले के बारे में पूछताछ की जा रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे