It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

मुम्बई के मारवाड़ी फतेहपुरिया पंचायती वाड़ी में छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा प्रारम्भ
By Lokjeewan Daily - 10-10-2024

मुम्बई। महानगर में राजस्थान के मारवाड़ी तबके से उच्च अध्यनन के लिए आने वाले छात्रों की आवास सुविधा के लिए सी.पी. टेंक स्थित मारवाड़ी फतेहपुरिया पंचायती बाड़ी में हॉस्टल सुविधा प्रांरभ कर दी गई हैं। विगत लम्बे अर्से सेे राजस्थान के मारवाड़ी तबके के वे लोग जो विभिन्न कारणवश अपने अल्प प्रवास के लिए मुम्बई महानगरी में आते हैं और महंगे हॉटल लॉज आदि में ठहरने में असमर्थ होते हैं, उन्हें बहुत ही कम खर्चे में बेहतरीन सुविधाओं के साथ आवास सुविधा प्रदान करने के लिए मारवाड़ी फतेहपुरिया पंचायती वाड़ी एक ख्याति प्राप्त और लोकप्रिय संस्था है जिसके चर्चे हर मारवाड़ी की जुबान पर रहते हैं। मारवाड़ी समाज की इस लोकप्रिय संस्था ने अब मुम्बई में सीए व अन्य उच्च शिक्षा के लिए मुम्बई आने वाले मारवाड़ी समाज के छात्रों के लिए बहुत ही कम एवं आम छात्र के वहने करने योग्य शुल्क हॉस्टल सुविधा प्रारम्भ की है।  ट्रस्ट अध्यक्ष विजय कुमार लोहिया ने बताया कि मारवाड़ी फतेहपुरिया पंचायती बाड़ी भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित 18 कमरों में हॉस्टल सुविधा प्रांरभ की गई हैं। प्रत्येक कमरा एसी है।
कैसे मिलेगा प्रवेश
मारवाड़ी फतेहपुरिया पंचायती वाड़ी के प्रबंधक रामावतार उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल में प्रवेश लेने  वाले वाले विद्यार्थी को निर्धारित फॉर्म में आवेदन करना होगा। जिसके साथ आधार कार्ड व  पेन कार्ड की प्रति भी संलग्न करनी होगी। हॉस्टल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के साथ सीए फर्म या शैक्षणिक संस्था द्वारा प्रदत्त प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे। हॉस्टल में प्रवेश छह माह की अवधि के आधार पर दिय जाएंगे। हर छह माह बाद प्रवेश नवीनीकरण कराना जरूरी होगा।
क्या होगा शुल्क
प्रबंधक उपाध्याय ने बताया कि हॉस्टल की प्रति छात्र शुल्क 7500 रुपये प्रति माह होगा, जिस पर नियमानुसार जीएसटी (वर्तमान में 12 प्रतिशत) भी देय होगा। फीस अद्र्धवार्षिक अवधि के हिसाब से होगी, जिसकी गणना 1 अप्रैल से 30 सितम्बर व 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक की जाएगी। हॉस्टल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी को वापिस लौटाने की शर्त पर 25000 रुपये की अमानत राशि जमा करानी होगी। भोजन का अलग से प्रभार वसूला जायेगा। भोजन के लिए एक हजार रुपये की अमानत राशि जमा करानी होगी।
भोजन व्यवस्था
छात्री को वाड़ी में शुद्ध शाकाहारी एवं घर जैसा भोजन उपलब्ध होगा, जिसके लिए प्रत्येक डायट के 60 रूपये सीधे केंटीन प्रभारी को देने होंगे। प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 15 दिन का भोजन का शुल्क चुकाना होगा।
अध्ययन में लापरवाही पर नहीं होगा प्रवेश नवीनीकरण
यदि कोई छात्र अध्ययन में लापरवाही बरतता है और लगातार दो प्रयासों में परीक्षा या सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण रहता है तो छ: महीने बाद उसका प्रवेश नवीनीकरण नहीं किया जायेगा। ट्रस्ट अध्यक्ष लोहिया ने बताया कि इससे छात्रों को अपने अध्ययन के प्रति जिम्मेदारी बढ़ेगी। एक छात्र को अधिकतम तीन वर्ष के लिए ही प्रवेश दिया जायेगा। छात्र अनुशासन व जिम्मेदारी के साथ रहे इसके लिए भी कुछ शर्ती की पालना जरूरी है।  

अन्य सम्बंधित खबरे