It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अष्टमी पर घरों में किया दियाड़ी पूजन, माता से मांगी सुख-समृद्धि
By Lokjeewan Daily - 11-10-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन । शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी पर शुक्रवार को घर-घर कुलदेवी की आराधना कर दियाड़ी पूजन किया गया। मातारानी के शक्तिपीठों, मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। दर्शनों के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शुक्रवार को शहर समेत जिलेभर में दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर कुलदेवी का पूजन किया गया। दियाड़ी के मौके पर घरों में लापसी, चावल व अन्य व्यजंनों का माता को भोग लगाया गया । कन्याओं का पूजन कर उन्हें श्रद्धानुसार उपहार दिये गये । जिले में कई जगह दुर्गाष्टमी का पर्व कल भी मनाया गया था।  शक्तिपीठों पर विशेष आयोजन हुए । जोगणियां माता, कालिका माता, बंक्या राणी, भरक माता, बाडिय़ाा का माता, घाटारानी, धनोप माता आदि शक्तिपीठों पर कल सुबह से भक्तों का रैला पहुंच रहा है और आज भी भारी भीड़ है। कई स्थानों पर मेले भर रहे है । धनोप माता, बंक्या राणी और जोगणियां माता में पदयात्रियों के जत्थे पहुंच रहे है । नवरात्रि के समापन कई गांवों में नेजे निकाल पूर्णाहुति की जा रही है।
नवमी पर आज रात थम जाएगी डांडियों की खनक
शारदीय नवरात्र के अवसर पर शहर में हो रहे गरबा महोत्सव, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम शुक्रवार रात थम जाएंगे।  पिछले आठ दिनों से चले रहे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता की आराधना में हिस्सा ले रहे हैं। देवी मंदिरों में भी 9 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुक्रवार रात समाप्त हो जाएगा।  शक्तिपीठों पर विशेष पूजा-अर्चना जारी है। गुरुवार की रात पूरे शहर में रास-उल्लास का माहौल बना रहा। मां दुर्गा की आरती के बाद भक्ति-गीतों और डांडियों की खनक के बीच लोग नॉन-स्टॉप फास्ट म्यूजिक बीट्स पर घंटों बिना थके मां दुर्गा की आराधना में नृत्य करते रहे। श्रद्धालुओं में उत्साह और उमंग साफ दिखाई दिया। बड़ी संख्या में डांडिया के दीवाने कपल्स, युवक-युवतियां, महिलाएं और पुरुषों ने इस आयोजन में भाग लिया। इस दौरान लोगों ने गुजराती, राजस्थानी और हिंदी गीतों पर जमकर डांडिया खेला।

अन्य सम्बंधित खबरे