It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

विजयादशमी पर पथ संचलन कल, 140 शाखाओं के 5000 कार्यकर्ता लेंगे भाग
By Lokjeewan Daily - 11-10-2024

- 10 घोष बैंड भी होंगे शामिल
भीलवाड़ा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर का पथ संचलन 12 अक्टूबर विजयादशमी पर निकाला जाएगा। पंथ संचलन में हिस्सा लेने वाले स्वयं सेवक सुबह 9 बजे चित्रकूट धाम में एकत्रित होंगे। यहां से संचलन सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगा। करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद संचलन पुन: 11 बजकर 5 मिनट पर चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न होगा। संचलन प्रारम्भ सुबह 10 बजे चित्रकूट धाम से होगा। संचलन संकट मोचन हनुमान मंदिर 10.03 बजे, गोल प्याऊ चौराहा 10.04 बजे, सरकारी दरवाजा 10.07 बजे, डॉ. अम्बेडकर सर्किल 10.10 बजे, सत्यनारायण मंदिर 10.12 बजे, अप्सरा कॉम्प्लेक्स 10.15 बजे, आर्य समाज मंदिर 10.17 बजे, पुराना शिक्षा विभाग 10.19 बजे, वीर सावरकर चौक 10.21 बजे, हरि सेवा धाम 10.24 बजे, रोडवेज बस स्टैंड 10.28 बजे, महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा 10.32, रामस्नेही चिकित्सालय 10.34 बजे, माली समाज का नोहरा 10.39 बजे, झलकारी बाई चौराहा 10.42 बजे, शहीद चौक 10.44 बजे, बद्रीनाथ मंदिर 10.48 बजे, बड़ा मंदिर 10.50 बजे, हिंदू महासभा कार्यालय 10.52 बजे, भीमगंज थाना 10.55 बजे, सूचना केंद्र 10.59 बजे, महावीर पार्क 11.01 बजे, मुख्य डाकघर 11.03 बजे तथा चित्रकूट धाम पर 11.05 बजे पहुंचकर संपन्न होगा। पथ संचलन को लेकर भीलवाड़ा महानगर की 140 शाखाओं की ओर से प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में अभ्यास के तौर पर संचलन निकाला जा रहा है। 12 अक्टूबर को इन सभी शाखाओं के लगभग 5 हजार से अधिक स्वयं सेवक इस संचलन में हिस्सा लेंगे। करीब 10 घोष बैंड होंगे। झांकी साथ होगी।
भाविप करेगी पथ संचलन का स्वागत
संचलन का भारत विकास परिषद की सभी शाखाएं विभिन्न स्थानों पर स्वागत करेगी।  शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि पथ संचलन में भारत विकास परिषद के पास जल व्यवस्था की जिम्मेदारी भी रहेगी जो सभी शाखाओं के माध्यम से चित्रकूट धाम में सुबह 8 बजे से की जाएगी। इसके लिए प्रभारी शाखा सुभाष एवं वीर शिवाजी  शाखा रहेगी।  नगर परिषद चौराहा पर पथ संचलन का स्वागत विवेकानंद शाखा पुष्प वर्षा से करेगी।  प्रताप,वीर शिवाजी एवं भगतसिंह शाखा भोपाल छात्रावास के सामने पुष्प वर्षा से स्वागत करेगी। सुभाष, आज़ाद  एवं मीरा शाखा गोल प्याऊ चौराहे पर स्वागत करेगी।

अन्य सम्बंधित खबरे