It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

करवा चौथ कल, बाजार गुलजार, सुहागिनें व्रत रखकर मांगेगी पति की लम्बी उम्र
By Lokjeewan Daily - 19-10-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन । करवा चौथ रविवार को मनाया जाएगा। सुहागिनें इस दिन पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखेगी और रात को चांद दिखने के बाद पूजा अर्चना कर व्रत खोलेगी। उधर करवा चौथ को लेकर बाजार गुलजार है। खरीदारी करने के लिए आजाद चौक समेत कई प्रमुख बाजारों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही हैं। महिलाएं करवा चौथ पर होने वाली विशेष पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटी हुई हैं।
महिलाओं के लिए करवा चौथ के मौके पर विभिन्न प्रकार की छलनी, रंगीन करवे ओर करवा चौथ किट बाजार में बिकने के लिए लाए गए हैं। जो सबके आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा श्रृंगार सामग्री से लेकर रेडीमेड गारमेंट्स, साडिय़ा, ज्वैलरी तक की खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है। कॉस्मेटिक दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ दिख रही है। सिल्क साडिय़ों ं की डिमांड भी तेज हो रही है। करवा चौथ पर बाजार में उठाव से व्यापारी भी काफी खुश है। करोड़ो रुपए के व्यापार का अनुमान लगाया जा रहा है। करवा चौथ पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। आजाद चौक एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की लंबी कतारे लग रही है। ब्यूटी पार्लरों भी महिलाएं पहुंचना शुरू हो गई है। करवा चौथ पर पायल, झुमकी, मंगलसूत्र के साथ अंगूठी की भी इस बार काफी ज्यादा डिमांड है। कपड़ों के अलावा पूजा की थाल, श्रृंगार के सामन के अलावा सभी तरह आकर्षक आइटम की डिमांड हो रही हैं। लहंगा-चुनरी के अलावा बांधनी, कांजीवरम, बनारसी, प्योर शिफॉन, जार्जेट समेत अन्य कलेक्शन भी महिलाओं का मन मोह रही हैं।
पार्वती के साथ गणेश-चंद्र की होगी पूजा
व्रती महिलाएं सोलह शृंगार कर रविवार को सांयकाल में भगवान शिव, गणेश, माता पार्वती, कार्तिकेय एवं चन्द्रमा की पूजा करने के बाद पति को देखते हुएचांद को अघ्र्य प्रदान करेंगी। इसमें दूध, शहद, मिश्री और नारियल शामिल किया जाएगा।  

अन्य सम्बंधित खबरे