It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

रणिकपुरा में आगजनी व गौ वंश को जलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
By Lokjeewan Daily - 21-10-2024

भीलवाड़ा लोकजीवन . शहर के नजदीक रणिकपुरा में आगजनी व गौ वंश को जलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर माली समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कलक्टर व एसपी को ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार माण्डल तहसील अंतर्गत रणिकपुरा ग्राम में रखेली देवी माली का गांव में बाड़ा बना हुआ है जिसमें टेंट संबंधी सामान के साथ 10 से 12 गाये भी उस बाड़े में बंधी रहती है। 3 अक्टृबर रात्रि को अज्ञात लोगों  ने अनाधिकृत प्रवेश कर मेरे बाड़े में टेंट के सामानों में जानबूझकर आग लगा दी गई। इससे मुझे तीस से चालिस लाख रूपये का सामान जलकर राख हो गया, साथ ही गायों के चारे सहित वहां पर बंधी गायों में से कई गाये आग की चपेट में आने से घायल हो गई जिनमें तीन गाये काफी सिरियस हालात में है। उक्त कार्यवाही को लेकर 4 अक्टूबर को माण्डल थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों व माली समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है। कार्यवाही को लेकर ग्रामीण व समाज के लोग कई बार माण्डल थाने में चक्कर लगा चुके है लेकिन कार्यवाही करना तो दूर अब तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई न ही किसी कार्यवाही को अब तक अंजाम दिया गया और अब तक प्रशासन द्वारा गायों के ईलाज के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। जबकि पीड़ित परिवार काफी खोफजदा है। इस आगजनी से पीड़ित परिवार को काफी बड़ा नुकसान पहुंचा है जिससे उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है।  माली महासभा व समस्त रणिकपुरा ग्रामवायिों ने ज्ञापन देकर  पीडि़त परिवार को उचित मुआवजे के साथ गौ वंश को जलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर प न्याय दिलाने  की मांग की। 

अन्य सम्बंधित खबरे