अज्ञात लाश की नहीं हुई पहचान, पुलिस ने करवाया दाह-संस्कार By Lokjeewan Daily - 06-02-2025
भीलवाड़ा। तिलिस्वां महादेव में दो फरवरी को मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का दाह-संस्कार करवा दिया। बिजौलियां थाने के हैडकांस्टेबल दलाराम ने बताया कि तिलिस्वां महादेव मंदिर क्षेत्र में दो फरवरी को अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाकर पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की। ऐसे में बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद संस्था के जरिये शव का दाह-संस्कार करवा दिया।