It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। होली पर्व की शुरूआत बुधवार को माधी पूर्णिमा पर शहर में विभिन्न स्थानों पर डांडा रोपने के साथ हो गई। उधर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा स्नान किया। पूर्णिमा पर पुरानी कचहरी के पास जूनावास में तेजाजी मंदिर के पीछे, होलिका ठाण पर मुख्य होली का डांडा पंडित, राजेंद्र, कमलेश नगर व्यास के मंत्रोचारण के साथ रोंपा गया। क्षेत्र निवासी रामलाल पंचलोडिय़ा ने बताया कि ं 500 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए डांडा रोंपा गया। इस मौके पर, रामेश्वर लाल शर्मा, राजेंद्र व्यास, लादु लाल कसारा, रामलाल तेली, प्रदीप कुमार चोटिया, बद्री लाल सुथार, राधेश्याम सुथार, नंदलाल प्रजापत, सत्यनारायण प्रजापत, राजकुमार जोशी, कमलेश व्यास, अजय पाराशर, प्यारेलाल रेगर, पवन रेगर, छोटू लाल सालवी, किरण सालवी, सहित कई गणमान्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे । इसी तरह उपनगर सांगानेर में, तेजाजी मंदिर के पास, होलिका ठाण पर प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए, पूर्णिमा पर गांव की मुख्य होली का रोपण पंडित कमलेश नगर व्यास के मंत्रोचारण के साथ किया गया । क्षेत्र वासियों नेभारतमाता, सनातन धर्म व भक्त प्रहलाद के जयकारे लगाये । उधर, मेवाड़ के हरिद्वार और प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम पर माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। अल सुबह से ही श्रद्धालुओं पहुंचने लग गए। डुबकी लगाने के शिवलिंग का अभिषेक भी किया गया।
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
गहलोत बोले- विपक्ष की बात नहीं मानोगे तो तकलीफ पाओगे . . .
2025-07-04 14:55:22
राजस्थान में नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में नए डीजीपी हाईकोर् . . .
2025-07-04 14:51:36
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30
जवाहर कला केंद्र के साउथ विंग में जयपुर बुक फेस्टिवल का आयोजन . . .
2025-07-04 14:58:08
सिंधीकैम्प पुलिस ने पुराने नोट बदलने के नाम पर ठगी करने वाले शाति . . .
2025-07-03 16:47:45