It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- मंगल गीत गाते हुए की पीपल की पूजा
- गले में धारण की दशा माता की नई बेल
भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर सहित जिलेभर में सोमवार को दशा माता की पूजा श्रद्धा और परंपरागत ढंग से की गई। महिलाओं ने नए परिधान पहनकर मंगल गीत गाते हुए पीपल पूजा की. पूजा के दौरान पीपल के पेड़ पर कुमकुम से स्वास्तिक और तिलक लगाया और पीपल को मौली बांधा सामूहिक रूप से विधि-विधान से दशा माता का पूजन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सोमवार सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर गली-मोहल्लों और मंदिरों में भी महिलाओं ने बड़े श्रद्धाभाव से पीपल वृक्ष की पूजा कर परिक्रमा की और दशा माता की कथा सुनी। शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं ने पारंपरिक अनुष्ठान कर पूजन किया और परिवार की मंगलकामना की ,परंपरा के अनुसार, पूजन के दौरान महिलाएं पीपल वृक्ष से छोटी उंगली से सूखी छाल का टुकड़ा निकालकर अपने घर ले गईं और इसे आभूषण की तरह संजोकर रखा। महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-धजकर पीपल वृक्ष के नीचे एकत्र हुईं। उन्होंने पीपल वृक्ष की दस बार परिक्रमा की और कच्चे सूत का धागा लपेटकर पूजन किया। महिलाओं ने पीपल के वृक्ष पर कुमकुम, मेहंदी और हल्दी अर्पित की, साथ ही चुनरी ओढ़ाकर आटे व हल्दी से बनी सोलह श्रृंगार की सामग्री भेंट की। पूजन के उपरांत आरती कर चावल-लापसी का भोग लगाकर नारियल अर्पित किया। इस दौरान महिलाओं ने गले में शुभता का प्रतीक धागा पहना और नल-दमयंती की कथा का श्रवण किया।
सरकार का बड़ा फैसला; सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अव . . .
2025-04-03 13:01:01
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सर . . .
2025-04-03 12:57:21
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने गद्दी पर बैठाया:मंत्रोच्चारण . . .
2025-04-02 13:40:50
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धाबास में बोरवेल निर्माण कार्य का शुभा . . .
2025-04-03 12:58:32
एक्शन मोड में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, झोटवाड़ा के विकास को लेकर . . .
2025-04-02 12:03:34
किसानों को बड़ी राहत - खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों क . . .
2025-04-02 12:02:37