It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

दिगंबर जैन प्रीमियर लीग 3 से, 108 खिलाडिय़ों का चयन
By Lokjeewan Daily - 24-03-2025

भीलवाड़ा। महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 3 से 6 अप्रैल के दौरान खेली जाने वाली दिगंबर जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर रविवार को चित्तौडग़ढ़ रोड स्थित एक रिसॉर्ट में सभी 12 टीमों के प्रायोजकों ने खिलाडय़िों का ऑक्सन के माध्यम से चयन किया। ऑक्सन में करीब 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें से करीब 108 खिलाडिय़ों का चयन किया गया। सबसे महंगे खिलाड़ी की बोली 39.50 लाख की रही। प्रतियोगिता के दौरान 9-9 ओवर के मैच खेले जाएंगे। मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाडिय़ों के साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व नगद पुरस्कार दिया जाएगा। मेंस बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल सभी 12 टीमों के प्रायोजक दोपहर में रिसॉर्ट में जमा हुए तथा समाज के वरिष्ठ प्रवीण चौधरी की उपस्थिति में खिलाडिय़ों का ऑक्सन से चयन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में सुपर सेवन, सन मार्टिन सुपर किंग्स, हेरीवेड केली, आदित्य स्ट्राइकर, मेकओवर टाइटंस, देषणोडे राइडर्स, ऋ षभ नवयुवक वॉरियर्स, चैलेंजर अंकित इंटरप्राइजेज, रॉयल ऋषभ, श्री कुंज वॉरियर्स, टीजीजे डायमंड, श्री कैपिटल फाइटर शामिल हैं। टूर्नामेंट में 150 खिलाडिय़ों ं द्वारा फॉर्म भरे गए, जिनमें से प्रायोजकों ने 108 खिलाडिय़ों का चुनाव किया। प्रथम बोली अनुज चौधरी को केलीबेड द्वारा 29.50 लाख में खरीदा। सबसे ऊंची बोली 39.50 लाख की श्रेयांश सेठी की लगी। उसे टीजी डायमंड ने खरीदा। मनीष जैन को 38.50 लाख में सुपर सेवन ने खरीदा। श्री कुंज वॉरियर ने हर्षल अजमेरा को 36 लाख में खरीदा। वहीं मोहित रारा को सन मार्टिन सुपर किंग्स ने 36 लाख में खरीदा। टूर्नामेंट का उत्साह टीम ओनर की बालियोंंं में दिखा। सभी ने खिलाडय़िों पर बढ़-चढक़र बोली लगाई। देशनोडे राइडर्स ने चर्चित जैन को 35 लाख में खरीदा। समाज में उभरते युवा जैनम जैन को 30 लाख में चैलेंजर अंकित  इंटरप्राइजेज ने खरीदा। कुछ युवा खिलाड़ी बेस प्राइस मेंं होने के बावजूद लाखों में खरीदे गए। सभी टीम ओनर ने अपने-अपने पॉइंट्स में 9-9 खिलाडय़िों का चयन किया। ऑक्सन समाप्ति पर सभी टीम ओनर द्वारा ग्रुप का चयन किया गया। इसके लिए टीमों के चार ग्रुप बनाए गए। प्रत्येक ग्रुप में तीन टीम होगी। ए ग्रुप की टीम में देषणो डे राइडर्स, मेकओवर टाइटंस, हेरीवेड केली। ग्रुप बी में सन मार्टिन सुपर किंग्स, आदित्य स्ट्राइकर, ऋषभ नवयुवक वॉरियर्स होगी। ग्रुप सी रॉयल ऋषभ श्री कुंज वॉरियर्स व सुपर सेवन होगी। डी ग्रुप में टीजी जे डायमंड, चैलेंजर्स अंकित इंटरप्राइजेज व श्री कैपिटल फाइटर होगी।
प्रतियोगिता की जर्सी की ओपनिंग 29 को 
प्रतियोगिता से जुड़े पियूष गोधा ने बताया कि इसके बाद प्रायोजकोंं सनत अजमेरा, नरेश गंगवाल, अमित अग्रवाल, राजेंद्र सेठी, दीपक वेद द्वारा कौन सा ग्रुप किस ग्रुप से लीग मैच खेलेगा उसका चयन किया गया। ए ग्रुप की टीम डी ग्रुप की टीम से लीग मैच खेलेगी व बी ग्रुप की टीम सी ग्रुप की टीम से लीग मैच खेलेगी। ए और डी ग्रुप में से जो दो टीम शीर्ष पर रहेगी वे आगे सेमीफाइनल में जाएगी। बी व सी ग्रुप में से दो टीम सेमीफाइनल खेलेगी। 29 मार्च 2025 को टूर्नामेंट की जर्सी की ओपनिंग का प्रोग्राम शाम सात बजे महेश स्पोर्टस अकादमी में होगा।

अन्य सम्बंधित खबरे