It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में अस्पताल में मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। घटते-बढ़ते तापमान से लोग बुखार, हाथ-पैरों में तेज दर्द, खांसी-जुकाम व उल्टी-दस्त का शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे है। सरकारी अस्पताल में इस तरह के मरीजों की भीड़ पड़ रही है। सोमवार व मंगलवार को भी महात्मा गांधी अस्पताल के आउटडोर में भी मरीजों की काफी भीड़ थी। पर्ची के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक लम्बी कतारों में लगे थे। इनमें से अधिकांश मौसमी बीमारियों के शिकार होकर पहुंचे थे। महात्मा गांधी अस्पताल के मेडिकल आउटडोर में परामर्श दे रहे डॉक्टर के पास आने वाला हर दूसरे मरीज को बुखार व बॉडी पेन की शिकायत थी। कुछ मरीजों में बुखार व बॉडी पेन के साथ-साथ जुकाम, खांसी व उल्टी-दस्त की शिकायत भी थी। चिकित्सक सभी मरीजों को परामर्श देने के साथ ही आवश्यक जांचे करवा रहे थे। चिकित्सकों का कहना था कि पिछले एक पखवाड़े से इस तरह के मरीज लगातार बढ़ रहे है। होली में पानी के उपयोग के बाद मरीज और बढ़े है। हम लक्षणों के आधार पर मरीजों की जांचे करवा रहे है लेकिन उसमें डेगू, टायफाइड या अन्य किसी रोग की पुष्टि नहीं हो रही है। मरीज को ठीक होने में एक सप्ताह से ज्यादा लग रहा है।
इनका कहना है...
बदलते मौसम में बीमार होने से बचने के लिए खानपान का ध्यान रखे। गर्मी में एकदम से ठंडा पानी ना पीए। बार-बार हाथ धोते रहे। नींद पूरी निकाले, योग व व्यायाम नियमित करे। पोष्टिक आहार ले, ज्यादा मसालेदार एवं भारी व्यंजनों को खाने से बचे। पानी ज्यादा पिए लेकिन बुखार या और कोई दिक्कत हो तो चिकित्सक से परामर्श जरूर ले।
डॉ. अरुण गौड़, आचार्य, मेडिसिन
आरवीआररएस, मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा
सरकार का बड़ा फैसला; सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अव . . .
2025-04-03 13:01:01
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सर . . .
2025-04-03 12:57:21
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने गद्दी पर बैठाया:मंत्रोच्चारण . . .
2025-04-02 13:40:50
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धाबास में बोरवेल निर्माण कार्य का शुभा . . .
2025-04-03 12:58:32
एक्शन मोड में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, झोटवाड़ा के विकास को लेकर . . .
2025-04-02 12:03:34
किसानों को बड़ी राहत - खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों क . . .
2025-04-02 12:02:37