It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- दस हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की दी सौगातें, चिकित्सा ऐप, राजस्थान संपर्क 2.0 पोर्टल लांच
लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में सुशासन नारों तक सीमित था। अराजकता, कुशासन, पेपर लीक हुए। युवाओं पर कुठाराघात हुआ। आज सुशासन ही हमारी पूंजी है। 2027 में किसानों को हम दिन में बिजली देंगे। उद्योगों को भी प्रोत्साहित करेंगे। भीलवाड़ा की वस्त्र नगरी से पहचान है। भीलवाड़ा के वस्त्र उद्योग को भी बड़ावा देंगे। हमने जो वादे किए, उन्हें पूरे कर रहे हैं। उसके अनुरूप आज 10 हजार करोड़ रुपये के शिलान्यास और लोकार्पण किए। सीएम शर्मा, आज नगर निगम के चित्रकूट धाम में राजस्थान दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत विकास एवं सुशासन दिवस के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लगभग 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। बतौर मुख्य अतिथि सीएम ने भारत माता, हरनी महादेव, धनोप माता, साडू माता और देव नारायण भगवान के जयकारे से भाषण से शुरुआत की। उन्होंने कहा- हम नीति बना कर काम करना चाहते यही हमारी पहचान है। कांग्रेस का नाम लिए बगैर सी एम शर्मा ने तंज कसा वो नीति नहीं बनाते क्योंकि ऐसे वैसे काम नही होते। राजस्थान के 5000 गाँव को बीपीएल मुक्त बनाएंगे। राजस्थान में विकास तेजी से हो रहा है। जहां भी पानी की आवश्यकता होगी, वहाँ पूरी करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सीएम शर्मा को ऊर्जावान बताते हुए कहा कि 30 मार्च 1949 को भी वर्ष प्रतिपदा थी। विकास तभी होता जब नीति और नीयत एक समान हो। सीएम की नीति और नीयत एक समान है। जो लोग संविधान और लोकतंत्र के खतरे की बात कहते, पर मैं कहता हूं कि लोकतंत्र और संविधान कभी खत्म नहीं होगा। अधिकारियो को जनता की सेवा करने की नसीहत दी। हम सब मिलकर राजस्थान को श्रेष्ठ और सुंदर, विकसित राजस्थान बनाएं।
डिप्टी सीएम एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने देवनारायण और साँवलिया सेठ को नमन करते हुए भाषण की शुरुआत की। महाराणा प्रताप और राणा सांगा को याद किया। उन्होंने कहा- सीएम शर्मा ने राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाने का निर्णय लिया। राजस्थान दिवस के अगले तीन दिन के कार्यक्रम राजस्थान के विकास को और गति देंगे। एक साल में हमने जवाबदेही और पारदर्शी सरकार दी।
जलदाय मंत्री कन्हेया लाल चौधरी ने कहा कि आज मैंने विभागीय अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्हें निर्देश दिए हैं कि गर्मी में भीलवाड़ा की जनता को पीने के पानी की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, आसिंद विधायक जब्बर सिंह साँखला, जहाज़पुर विधायक गोपीचंद मीना, सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, केकड़ी विधायक शत्रुघन गौतम, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, नगर निगम मेयर राकेश पाठक, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम मंचासीन थे। वक्ताओं ने वर्तमान बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए पिछली कांग्रेस सरकार को घेरा। यूडीएच प्रिंसिपल सेक्रेटरी वैभव गालरिया ने स्वागत उद्बोधन दिया।
51 किलो की माला से सीएम का स्वागत
यूडीएच प्रिंसिपल सेक्रेटरी वैभव गालरिया ने सीएम का, मेडिकल शिक्षा सेक्रेटरी अंबरीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कृषि सेक्रेटरी विशाल राजन ने डिप्टी सीएम बैरवा का, कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जलदाय मंत्री चौधरी को पौधा भेंट कर स्वागत किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष मेवाडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सी एम शर्मा को 51 किलो की माला पहना स्वागत किया। एडीएम ओमप्रकाश मेहरा, यू आई टी सचिव ललित गोयल, जिला परिषद सी ई ओ चंद्र भानसिंह भाटी ने जन प्रतिनिधियों को पौधा और फड़ पेंटिंग भेंट कर स्वागत किया।
सात विभागों की योजनाओं के आदेश, 8 से 8 खुलेंगे रजिस्ट्री ऑफिस
सीएम शर्मा ने विकास एवं सुशासन दिवस पर 7 विभागों के आदेश-निर्देश जारी किए। इनमें नगरीय विकास विभाग द्वारा डेलीगेशन के आदेश, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया सरलीकरण के आदेश, सब रजिस्ट्रार ऑफिस सप्ताह में दो दिन सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोलने के निर्देश, अन्नपूर्णा भंडार के निर्देश, हरित अरावली विकास परियोजना के तहत 19 जिलों में विकास कार्य के निर्देश, राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इंसेंटिव स्कीम के निर्देश तथा नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश शामिल हैं।
पंच गौरव बुकलेट विमोचन, ई-उपचार एप लांच, लाभार्थियों से की बात
सीएम शर्मा ने पत्रकारों के हेल्थ कवरेज (आरजेएचएस) योजना, 41 जिलों की पंच गौरव बुकलेट का विमोचन, चिकित्सा के लिए ई उपचार ऐप लांच, राजस्थान संपर्क 2.0 पोर्टल का शुभारंभ भी किया। लाभार्थी लाभ वितरण किए गऐ। सवाई माधोपुर के महावीर, हनुमानगढ़ के श्रवण, श्रीगंगानगर के विक्रम, प्रतापगढ़ के घनश्याम पाटीदार, उदयपुर के पालीवाल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये लाभार्थियों से भी बात की। विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ के पोस्टर का विमोचन किया।
पांच ई-गवर्नेंस अवार्ड प्रदान
सीएम शर्मा ने बेहतरीन सुशासन देने में अहम योगदान के लिए पांच अटल ई-गवर्नेंस अवार्ड भी घोषित किए। इनमें दो कैटेगरी है। एक कलेक्टर की तथा दूसरी एचओडी की। सी एम भजन लाल शर्मा ने जिला कलेक्टर चित्तौड़ आलोक रंजन, डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, शासन सचिव वित्त डॉ केके पाठक, आईजी शरद कविराज, बीकानेर आईजी ओमप्रकाश को अवार्ड दिए।
प्रवेश को लेकर पार्षदों व पुलिस में गर्मागर्मी
समारोह स्थल पर प्रवेश को लेकर कुछ बीजेपी पार्षदों और पुलिस के बीच गर्मागर्मी हो गई। एकबारगी तो महापौर राकेश पाठक को भी गुस्सा आ गया। फिर पार्षदों को प्रवेश देने पर मामला शांत हुआ।
सरकार का बड़ा फैसला; सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अव . . .
2025-04-03 13:01:01
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सर . . .
2025-04-03 12:57:21
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने गद्दी पर बैठाया:मंत्रोच्चारण . . .
2025-04-02 13:40:50
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धाबास में बोरवेल निर्माण कार्य का शुभा . . .
2025-04-03 12:58:32
एक्शन मोड में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, झोटवाड़ा के विकास को लेकर . . .
2025-04-02 12:03:34
किसानों को बड़ी राहत - खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों क . . .
2025-04-02 12:02:37