It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

धूमधाम से मनाया ईद का पर्व, हुई सामूहिक नमाज
By Lokjeewan Daily - 31-03-2025

- सांगानेरी गेट ईदगाह सहित तमाम मस्जिदों में  हुई नमाज
- बाहला स्थित नीलगरान मस्जिद से निकली शहर काजी की सवारी
भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर समेत जिलेभर में ईद उल फितर पर खुदा की ईबादत म लाखों सिर झुके। मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा कर अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ मांगी।  मुख्य नमाज सांगानेरी गेट ईदगाह पर हुई। इससे पूर्व शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी की सवारी ईदगाह पहुंची, जहां देश में अमन और सुकून की दुआ मांगने के साथ ही ईद की मुख्य नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पारम्परिक परिधान कमीज पायजामा, सिर पर टोपी पहने, इत्र से महकते हुए ईदगाह पहुंचे। वहां मौलानाओं की तकरीर सुनने के बाद नमाज अदा की।  ईदगाह पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पारस जैन, ,सीओ सिटी मनीष बडग़ुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी,  पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, अनिल डांगी आदि जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाइयां दी। इसके अलावा शहर में जवाहरनगर, गांधीनगर, पुर, सांगानेर सहित तमाम मस्जिदों में भी नमाज हुई, जबकि हमीरगढ़, बनेड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, गंगापुर, बीगोद में भी ईद पर नमाज अता की गई, इस दौरान जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे। इससे पूर्व बीती रात चांद के दीदार के लिए मुस्लिम समाज के बच्चे, बुजुर्ग औरते मकान की छतों पर आ गए। चांद के दीदार होने पर एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी।  

अन्य सम्बंधित खबरे