It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। हमीरगढ़ क्षेत्र में स्थित संगम इंडिया लिमिटेड में आज बोनस की मांग को लेकर मजदूरों ने हंगामा कर दिया। मौके पर समझाइश के लिए पहुंची पुलिस पर पथराव करते हुए मजदूरों ने वाहनों में तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर मजदूरों को काबू में किया। इसमें दो दर्जन मजदूरों के चोटिल होने की बात सामने आई है। उधर लाठीचार्ज के बाद में मजदूर फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए। उधर स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। जानकारी के अनुसार संगम इंडिया लिमिटेड में कपड़ा बनता है। यहां 150 से 200 मजदूर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि यहां के कर्मचारी दीपावली से बोनस की मांग कर रहे हैं, पर नहीं दिया जा रहा। आज मजदूर उग्र हो गए। उन्होंने फैक्ट्री में जमकर तोडफ़ोड़ की। पुलिस पहुंची तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। पुलिस पर भी हमला बोल दिया। मामला यही नहीं रुका। आक्रोशित मजदूरों ने पुलिस की गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। बाद में धरने पर बैठ गए। पुलिस मजदूरों से समझााइश का प्रयास कर रही है। मौके पर सीओ सदर श्याम सुंदर जोशी, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, मंगरोप थाना प्रभारी शिवा शर्मा समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। उधर मजदूरों ने बताया कि उनमें बोनस और हाजिरी को लेकर गुस्सा है। बातचीत करने के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है। जो मांग रखी गई है, उसे नहीं मानी जा रही है। इसी के चलते माहौल खराब हुआ है। सभी श्रमिक धरने पर बैठे है।
मजदूर नेता बोले नहीं मिल रहा पैसा- वैष्णव
भारतीय मजदूर संघ जिला सह मंत्री देवेंद्र वैष्णव ने कहा कि मजदूरों में बोनस और हाजिरी को लेकर गुस्सा है। मजदूरों को पूरा पैसा नहीं दिया जा रहा है। कई बार बातचीत करने के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है। जो मांग रखी गई है, उसे नहीं मानी जा रही है। इसी के चलते आज माहौल खराब हुआ है। इसके बाद सभी श्रमिक धरने पर बैठ गए। मजदूर बोनस के साथ उपस्थिति भत्ता देने की मांग कर रहे थे। कुछ मजदूरों को बोनस और भत्ता दे दिया था, लेकिन बाकी के साथ भेदभाव किया गया।
जिनका टारगेट पूरा हुआ, उनको बोनस दिया - सोनी
संगम ग्रुप के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया- बोनस में भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है। मार्च क्लोजिंग के चलते प्रोडक्शन बेस्ड पर मजदूरों को भर्ती किया गया था। इनके सबके अलग-अलग अकाउंट हैं। जिन मजदूरों ने पूरा प्रोडक्शन दिया था, उन्हें पूरा-पूरा बोनस दिया गया है। कुछ मजदूर ऐसे थे, जिनका प्रोडक्शन कम आया है तो उनका बोनस कम बना था। बुधवार को कुछ मजदूरों को सैलरी और बोनस दिया गया था। गुरुवार को शेष मजदूरों को बोनस के लिए बुलाया गया था।
राजस्व संग्रहण विकास कार्यों का आधार, जीरो टॉलरेंस की नीति से राज . . .
2025-04-04 12:07:59
लॉरेंस गैंग का कुख्यात शूटर आदित्य दुबई से गिरफ्तार . . .
2025-04-04 11:37:47
सरकार का बड़ा फैसला; सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अव . . .
2025-04-03 13:01:01
5 अप्रैल को 'सरस लाडो मायरा योजना' लॉन्च की जाएगी . . .
2025-04-04 12:50:21
जयपुर परकोटे में व्यापारियों ने बाजार बंद करवाए . . .
2025-04-04 12:46:52
अग्रवाल फार्म के संतानेश्वर महादेव मंदिर में नवरात्रि पर कराया कन . . .
2025-04-04 12:09:18