It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सांवरिया मंदिर में प्रतिमा का चांदी का मुकुट, बांसूरी और दानपात्र से नकदी ले उड़े चोर
By Lokjeewan Daily - 17-05-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। जिले के मंगरोप कस्बे में स्थित श्री सांवरिया मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। मंगरोप थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित इस मंदिर में चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़ दिए और भगवान सांवरिया के लगभग 300 ग्राम वजनी चांदी के मुकुट और चांदी की बांसुरी चुरा लिए। इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर के दानपात्र का ताला भी तोड़ दिया और उसमें रखी नकदी भी ले गए। अपनी करतूत को छिपाने के लिए चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। घटना के समय मंदिर में सो रहे  पुजारी मोहन गिरी व चौकीदार लेहरूलाल के कमरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था। सुबह जब ग्रामीण दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें कमरे का दरवाजा बंद मिला, जिसे उन्होंने खोलकर पुजारी को बाहर निकाला। इस घटना की सूचना तुरंत मंगरोप पुलिस को दी गई। सांवरिया भक्त मंडल के साथ ट्रस्ट के सदस्य रामपाल गुर्जर ने मंगरोप थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।  पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल बजरी के अवैध खनन से चांदी कुटने पर ध्यान दे रही है और गांव में सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही गांव में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकडऩे और मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे