It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर में पॉलिथीन के खिलाफ नगर निगम की मुहिम अब रंग ला रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रामदूत कार्गो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 1000 किलोग्राम (1 टन) प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई। निगम की टीम ने मौके पर ही कार्गो मालिक पर एक लाख रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया। इस कार्रवाई से शहर में पॉलिथीन के अवैध कारोबारियों में हडक़ंप मच गया है। नगर निगम के अधिकारी संजय खोखर ने बताया कि निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि रामदूत कार्गो पर भारी मात्रा में पॉलिथीन का स्टॉक किया जा रहा है और उसे शहर में वितरित किया जा रहा है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर निगम आयुक्त के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने शुक्रवार दोपहर अचानक कार्गो पर छापा मारा। छापे के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में पॉलिथीन के बंडल पाए गए, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि जब्त पॉलिथीन का वजन लगभग 1000 किलो था। पूर्व में भी यहां कार्रवाई कर 51 हजार रुपए का जुर्माना वसुला गया था। निगम ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे पॉलिथीन का उपयोग बंद करें और कपड़े व जूट के थैलों का इस्तेमाल करें, ताकि भीलवाड़ा को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
किसानों को दिन में भी पर्याप्त बिजली देने का प्रयास-मुख्यमंत्री भ . . .
2025-07-17 16:52:46
अमित शाह बोले- राजस्थान पेपरलीक से त्रस्त था:SIT बनाकर माफिया को . . .
2025-07-17 16:46:53
ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट से 60 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई . . .
2025-07-17 13:05:05
अमित शाह जवाब दें,कन्हैयालाल-परिवार को न्याय कब मिलेगा:गहलोत . . .
2025-07-17 13:11:31
एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-दुबई फ्लाइट हुई रद्द: . . .
2025-07-17 13:07:41
स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी जयपुर ने अपनी रैंकिंग में बड़ा सुध . . .
2025-07-17 13:01:54