It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सावन की बहार, लबालब बांध और पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही लोगों की भीड़
By Lokjeewan Daily - 29-07-2025

भीलवाडा।सावन माह की झमाझम बारिश ने भीलवाड़ा जिले को सराबोर कर दिया है। लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं जिले के बांधों में भी पानी की अच्छी आवक दर्ज की गई है। इस बार इंद्रदेव की विशेष मेहरबानी के चलते कई बांध तो अपनी पूर्ण भराव क्षमता तक पहुंचकर छलक उठे हैं, जिससे किसानों और आमजन के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई है। बारिश से न केवल जलस्तर में सुधार हुआ है, बल्कि प्रकृति ने भी अपनी हरी-भरी चादर ओढ़ ली है। पेड़-पौधे धुल कर और भी हरे-भरे दिख रहे हैं, और पहाड़ों से बहते झरने मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं। इन प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने के लिए जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ इन खुशनुमा पलों को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं।
प्रमुख झरनों पर उमड़ा जनसैलाब
भीलवाड़ा के उपरमाल क्षैत्र में स्थित प्रसिद्ध मेनाल झरना,भीमलत जलप्रपात, भड़किया जल प्रपात,गोवटा बांध, सेवन फाल्स, भड़किया महादेव, और निलिया महादेव झरना,झरिया महादेव,जोगणिया माता,तिलिस्वा महादेव जैसे स्थानों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले लोग बहते पानी में जलक्रीड़ा का आनंद ले रहे हैं और सुहावने मौसम में पिकनिक मनाते नजर आ रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई इन प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थलों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। चारों ओर फैली हरियाली और झरनों की कलकल ध्वनि मन को शांति और सुकून प्रदान कर रही है। युवा वर्ग जहां सेल्फी और फोटोग्राफी में व्यस्त है, वहीं परिवार एक साथ बैठकर प्रकृति की गोद में यादगार पल बिता रहे हैं।
हादसों पर लगाम लगाने के लिए टीमें तैनात


जहां एक ओर बारिश और प्राकृतिक सुंदरता लोगों को अपनी ओर खींच रही है, वहीं दूसरी ओर जलजनित हादसों की आशंका भी बढ़ गई है। तेज बहाव वाले क्षेत्रों और गहरे पानी में डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला प्रशासन ने संभावित दुर्घटनाओं को टालने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किए हैं। पुलिस, होमगार्ड और सिविल डिफेंस की टीमें इन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तैनात की गई हैं। इन टीमों का मुख्य कार्य पर्यटकों को खतरनाक स्थानों

पर जाने से रोकना, गहरे पानी से दूर रहने की हिदायत देना और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करना है। बैरिकेडिंग लगाकर कई खतरनाक क्षेत्रों को सील कर दिया गया है और चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं ताकि लोग सावधानी बरतें। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और चिह्नित सुरक्षित स्थानों पर ही आनंद लें। विशेषकर बच्चों को पानी के पास अकेला न छोड़ें और जलक्रीड़ा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। कुल मिलाकर, भीलवाड़ा में सावन का महीना खुशियां लेकर आया है। लबालब पानी से भरे बांध, हरे-भरे पहाड़ और बहते झरने प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं। यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा, प्रशासन की सतर्कता और जनभागीदारी से इस खुशनुमा मौसम का आनंद सुरक्षित रूप से लिया जा सकेगा।

अन्य सम्बंधित खबरे