It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- घटना में किसी प्रकार की कोई जानहानि नही
- भीमगंज पुलिस व निगमकर्मी पहुंचे मौके पर
भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर के मंगला चौक में बुधवार सुबह 150 साल पुराना एक विशाल नीम का पेड़ धराशायी हो गया। मंगलेश्वर महादेव मंदिर के ठीक बाहर स्थित इस पेड़ के गिरने से इलाके में हडक़ंप मच गया और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इस भीषण घटना में किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही भीमगंज पुलिस, निगमकर्मी व विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल को सुरक्षित किया और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। निगमकर्मियों ने पेड़ की कटाई शुरू कर मार्ग साफ करने का काम शुरू किया। उधर पेड़ गिरने के बाद मौके पर स्थानीय निवासियों और राहगीरों का भारी मजमा लग गया, जिससे कुछ देर के लिए मंगला चौक पर यातायात भी प्रभावित हुआ। यह तो गनीमत रही की बुंदाबांदी के चलते वहां खेलने वाले बच्चें और अन्य लोग मौजूद नहीं थे अन्यथा किसी की जान जाने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। यहां मंगलेश्वर महादेव में भी सावन मास के चलते दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है।
कार व टेपों हुए क्षतिग्रस्त, बिजली के तार टूटे
पेड़ के गिरने से पास में खड़ी एक होंडा सिटी कार और दो अन्य वाहन, जिनमें एक टेम्पो भी शामिल था, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पेड़ का विशाल तना और शाखाओं ने वाहनों के ऊपर गिरकर उन्हें पूरी तरह से कुचल दिया है। बिजली के तार भी टूट गए जिससे क्षेत्र में बिजली बंद हो गई। उधर पेड़ के गिरकर सामने जमना लाल काल्या के मकान पर गिरने से मकान में भी नुकसान होने की आंशका जताई जा रही है।
जहां पेड़ गिरा वहां लगाएंगे नया पौधा
वार्ड के निवासियों ने इस त्रासदी को एक सकारात्मक पहल में बदलने का संकल्प लिया है। पार्षद पति देवेन्द्र सिंह हाडा ने कहा कि शाम 5 बजे इसी स्थान पर एक नया नीम का पेड़ लगाया जाएगा। हाडा ने सभी वार्ड वासियों से आग्रह किया गया है कि वे इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग देने के लिए शाम 5 बजे आए।
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24