It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कांकरोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 25 गिरफ्तार, 1 लाख 12 हजार की नकदी जब्त
By Lokjeewan Daily - 02-08-2025

राजसमंद। कांकरोली थाना पुलिस ने शुक्रवार को जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है और कई संगठित अपराधों में संलिप्त लोग भूमिगत हो गए हैं।

काकरोली थाना अधिकारी हंसराम सीरवी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश पर संगठित अपराध, जुआ, शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक एवं डीवाईएसपी विवेक सिंह राव के सुपरविजन में डीएसटी टीम के सहयोग से कांकरोली थाना पुलिस ने जूए की कार्रवाई कार्रवाई को अंजाम दिया है।

थानाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को डीएसटी टीम से सूचना मिली थी कि टीवीएस चौराहा स्थित मुकेश पालीवाल के खाली भूखंड में कई लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत मय जाब्ता मौके पर दबिश दी और जुआ खेलते 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है । जुआ खेलते गिरफ्तार लोगों से 1 लाख 12 हजार 940 रुपए नकद, ताश की गड्डियां सहित जुए की अन्य सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुआ खेलते गिरफ्तार 25 लोग इस प्रकार है ..
प्रहलाद पिता बंसीलाल वैष्णव निवासी राजनगर  कन्हैयालाल पिता हीरालाल कोहली रंगबाड़ी महावीर थाना जिला कोटा  मदन सिंह पिता अनार सिंह तरंग का खेड़ा ताल जिला रतलाम  पप्पू लाल पिता रमेश प्रजापत निवासी खेड़ा कम थाना रागवी उज्जैन रमेश चंद्र पिता भगवती लाल सोनी निवासी माता थाना कालूखेड़ा रतलाम अब्दुल हफीज पिता अब्दुल शकुर निवासी बड़ा कसाई मोहल्ला निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ , रमेश चंद्र पिता शंकर जी कमेटी राज नगर राजसमंद, भारत बेरवा पिता शंकर बैरवा निवासी कांकरोली राजसमंद, किशन पिता तुलसीराम गमेती निवासी कांकरोली राजसमंद, हिम्मत पिता सोहन नायक निवासी रेल मंगरा राजसमंद, राजेश पिता नारायण खटीक निवासी राज नगर राजसमंद, महावीर पिता भवरलाल जैन निवासी राज नगर राजसमंद, शंकर पिता रोड़ा भील निवासी काकरोली राजसमंद, राकेश पिता नाथूलाल माली निवासी हाउसिंग बोर्ड राजसमंद, छितरलाल पिता जवाहरलाल बेरवा आरोली थाना बिजोलिया भीलवाड़ा, जस्सू पिता प्रताप बंजारा निवासी अमलोई राजसमंद, प्रकाश पिता केसूलाल रेगर निवासी मोही राजसमंद, राजू पिता केसु रेगर निवासी मोही जिला राजसमंद, रामलाल पिता लक्ष्मण लाल बेरवा निवासी ककरोलिया थाना काछोला भीलवाड़ा, सुभाष पिता मोती जाट खतराना फतहनगर उदयपुर, सुनील पिता बंसीलाल वैष्णव निवासी गोविंद राजसमंद , इमरान पिता जाकिर निवासी कांकरोली राजसमंद, खुर्शीद पिता सलीम निवासी राजनगर राजसमंद, राजू पिता भी जी बिल निवासी भगवानदा राजसमंद और गोविंद पिता दयाराम बेरवा निवासी कांकरोली राजसमंद को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है

अन्य सम्बंधित खबरे